संभल (यूपी)। उत्तरप्रदेश के संभल में बहजोई थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने कथित तौर पर नकली आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। 2 आरोपी फरार हैं।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि शोभापुर गांव में बुधवार को कालेश के घर पर बहजोई पुलिस ने छापा मारकर फर्जी पहचान पत्र से फर्जी आधार कार्ड बनाने के काम में कथित तौर पर संलिप्त सोनू मौर्य और दानिश को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से बने हुए आधार कार्ड, पहचान पत्र, लैपटॉप और प्रिंटर समेत कई सामान बरामद किए गए। इस मामले के 2 अन्य आरोपी कालेश और यशवीर फरार हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।(भाषा)