इस्लामाबाद। पाकिस्तान और तालिबान की करीबी किसी से छिपी नहीं है। इस बीच, पाकिस्तान अब तालिबान के समर्थन में खुलकर आ गया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा तालिबान का समर्थन किया जाना चाहिए।
कुरैशी ने कहा कि अफगान की पूर्व सरकार तालिबान के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है, जो अब झूठा साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि तालिबानियों ने सरकारी कर्मचारियों के लिए आम माफी की घोषणा की है और साथ में ही यह भी कहा है कि लड़कियों को पढ़ने से नहीं रोका जाएगा।
पाक विदेश मंत्री ने कहा कि तालिबान को लेकर यह डर और आशंका व्यक्त की जा रही थी कि लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्कूल और कारोबार भी खोले जा रहे हैं। तालिबान ने कहा है कि वे बदला नहीं लेंगे और अब तक उन्होंने जो भी कदम उठाए हैं वे शांतिपूर्वक हैं, उनका स्वागत किया जाना चाहिए।
कुरैशी ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि अफगानिस्तान में भ्रष्ट सिस्टम था। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस समय अफगानिस्तान मसले के हल के लिए पाकिस्तान को एक जिम्मेदार देश मानते हुए हमसे संपर्क कर रही है।