Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

LPG से लेकर आधार और क्रेडिट कार्ड तक सितंबर में क्या-क्या बदला?

हमें फॉलो करें LPG से लेकर आधार और क्रेडिट कार्ड तक सितंबर में क्या-क्या बदला?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 1 सितम्बर 2024 (14:56 IST)
changes in september : सितंबर के पहले दिन देश में आज से कई बड़े बदलाव हुए हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर, एटीएफ, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड और FD से जुड़े नियमों में बदलाव आपके जीवन पर बड़ा असर डालेंगे। जानिए आज से देश में क्या क्या बदला है...
 
महंगी हुई कमर्शियल गैस : होटल और रेस्तरां में उपयोग किए जाने वाले 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के 39 रुपए प्रति सिलेंडर महंगे हो गए। दिल्ली में वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत बढ़कर 1,691.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई। अब मुंबई में एक सिलेंडर 1,644 रुपए में मिलेगा। वहीं कोलकाता में 1,802.50 रुपए और चेन्नई में 1,855 रुपए प्रति होगी। 1 अगस्त को भी इसकी कीमतों में 6.5 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले, चार बार मासिक कीमतों में कटौती की गई थी। ALSO READ: महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानिए कहां कितने बढ़े दाम?
 
विमान ईंधन 4.6 प्रतिशत सस्ता : सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विमान ईंधन यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत 4,495.5 रुपए प्रति किलोलीटर यानी 4.58 प्रतिशत की कटौती की गई है। कटौती के बाद एटीएफ के दाम में मुंबई में घटकर 87,432.78 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है जो इससे पहले 91,650.34 रुपए प्रति किलोलीटर थी। विमानन कंपनियों की कुल परिचालन लागत में ईंधन की हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत है। ऐसे में दाम में कटौती से इन कंपनियों पर लागत बोझ कम होगा। ALSO READ: विमान ईंधन के दाम में हुई कटौती, क्‍या कम होगा फ्लाइट का किराया
 
क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पाइंट : एचडीएफसी बैंक ने यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर रिवार्ड पाइंट की लिमिट तय कर दी है। क्रेडिट कार्ड यूजर्स अब हर माह 2000 से ज्यादा के रिवॉर्ड पाइंट नहीं पा सकते हैं। साथ ही थर्ड पॉर्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर भी रिवॉर्ड पाइंट नहीं मिलेंगे। IDFC First Bank ने क्रेडिट कार्ड पर देय न्‍यूनतम राशि को कम करने का फैसला किया है। साथ ही पेमेंट की तारीख भी 18 से घटाकर 15 दिन कर दी है।
 
webdunia
फ्री आधार अपडेट : अगर आप अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करवाना चाहते हैं उसे 14 सितंबर के पहले करवा लें। आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके बाद आधार से जुड़ी कुछ चीजों को अपडेट कराने के लिए आपको शुल्क भरना पड़ेगा। पहले फ्री में आधार अपडेट कराने की आखिरी डेट 14 जून 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 किया गया था।
 
FD से जुड़े नियमों में बदलाव : IDBI बैंक ने स्‍पेशल एफडी 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन के टेन्‍योर की डेडलाइन 30 सितंबर कर दी है। इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक की स्‍पेशल एफडी की डेडलाइन भी 30 सितंबर है। SBI अमृत कलश स्‍पेशल एफडी स्‍कीम की डेडलाइन भी 30 सितंबर रखी गई है। इसके बाद इन एफडी स्‍कीमों में निवेश नहीं किया जा सकेगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहीद के स्‍मारक पर भी बुलडोजर चला रही भाजपा, अखिलेश यादव बोले- जरा भी शर्म बची है तो करें पुनर्स्थापना