अब आपको नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, जानिए 1 जून से कैसे बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस?

निजी ड्राइविंग स्कूलों में आप अपना ड्राइविंग टेस्ट भी दे सकेंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 22 मई 2024 (11:44 IST)
Driving licenses: अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licenses) के लिए आरटीओ (RTO) के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार ने 1 जून से नए नियमों की घोषणा कर दी है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Highways) ने भारत में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए नए नियमों की घोषणा की है।

ALSO READ: Share bazaar News: शेयर बाजार में आई तेजी, Sensex 212 और अंक Nifty 48 अंक चढ़ा
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब 1 जून 2024 से लोग सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) के बजाय निजी ड्राइविंग स्कूलों में अपना ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। इन निजी स्कूलों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवश्यक परीक्षण लेने और प्रमाण पत्र प्रदान करने की अनुमति दी जाएगी।
 
निजी ड्राइविंग स्कूलों में अपना ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे : नए नियमों के अनुसार अब 1 जून 2024 से लोग सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) के बजाय निजी ड्राइविंग स्कूलों में अपना ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। इन निजी स्कूलों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवश्यक परीक्षण लेने और प्रमाण पत्र प्रदान करने की अनुमति दी जाएगी, वहीं अब आरटीओ के चक्कर लगाने से भी लोगों को मुक्ति मिल जाएगी।

ALSO READ: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह भाजपा से निष्‍कासित, काराकाट से लड़ रहे हैं चुनाव
 
नाबालिग के वाहन चालन पर होगा बड़ा जुर्माना : नए नियमों का उद्देश्य लगभग 9 लाख पुराने सरकारी वाहनों को खत्म करके और सख्त कार उत्सर्जन मानकों को लागू करके प्रदूषण में कटौती करना है। नए नियमों के मुताबिक तेज गति से गाड़ी चलाने पर जुर्माना अभी भी 1000 से 2000 रुपए के बीच है। लेकिन अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया, तो उसे 25,000 रुपए का जुर्माना देना होगा। साथ ही वाहन मालिक का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा और नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस नहीं मिल पाएगा।
 
नया लाइसेंस प्राप्त करना आसान बनाया : मंत्रालय ने आवश्यक कागजी कार्रवाई को कम करके नया लाइसेंस प्राप्त करना आसान बना दिया है। आवश्यक दस्तावेज इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप दोपहिया या चार पहिया लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं जिसका अर्थ है कि आरटीओ में कम शारीरिक जांच की आवश्यकता होती है।
 
निजी ड्राइविंग स्कूलों के लिए क्या होंगे नियम? : नियमों के मुताबिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के पास कम से कम 1 एकड़ जमीन होनी चाहिए। यदि वे 4 पहिया वाहनों के लिए प्रशिक्षण देते हैं तो उन्हें 2 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। ड्राइविंग स्कूलों में उचित परीक्षण सुविधा होनी चाहिए। प्रशिक्षकों के पास हाई स्कूल डिप्लोमा कम से कम 5 साल का ड्राइविंग अनुभव के साथ बायोमेट्रिक्स और आईटी सिस्टम का ज्ञान होना चाहिए।
 
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारत में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए नए नियमों की घोषणा की। अब 1 जून 2024 से लोग सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) के बजाय निजी ड्राइविंग स्कूलों में अपना ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

पाकिस्तान के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब मिलेगा : भारतीय सेना

सिंधु जल संधि ‍निलंबन समेत अन्य प्रतिबंध पाकिस्तान पर लागू रहेंगे

सरकार की वेबसाइटों को बनाया जा रहा निशाना, महाराष्ट्र के साइबर विशेषज्ञों ने किया अलर्ट

सकारात्मक सोच और सजग मन, प्रभावी जनसंपर्क का मूल मंत्र

अगला लेख