कमला हैरिस के पैतृक गांव में उत्साह और उम्मीद का माहौल, लोग कर रहे जीत की कामना

जीतने पर गरीबों को अन्न दानम् (मुफ्त भोजन) देंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (18:07 IST)
Kamala Harris News: तिरुवरुर जिले के थुलसेंद्रपुरम गांव में उत्साह और उम्मीद का माहौल बना हुआ है एवं लोगों को आस है कि वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) अमेरिकी राष्ट्रपति (US presidential) चुनाव में जीत हासिल करेंगी। हैरिस के पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में ग्रामीणों ने श्री धर्म संस्था मंदिर में इस उम्मीद से प्रार्थना की है कि वे पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को हराकर विजयी होंगी।ALSO READ: US Election: चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में कमला हैरिस बोलीं, लोग इतिहास बदलने के लिए तैयार
 
आज अमेरिका में मतदान होगा : अमेरिकी आज मंगलवार को अपना अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान करेंगे। थुलसेंद्रपुरम कमला के नाना और पूर्व भारतीय राजनयिक पी.वी. गोपालन का पैतृक गांव है। कमला की मां श्यामला पूर्व भारतीय राजनयिक गोपालन की बेटी थीं। अगस्त 2020 में यह गांव तब सुर्खियों में आया, जब कमला को उपराष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था और बाद में उसी साल इस गांव में उनकी जीत का जश्न मनाया गया।ALSO READ: US Presidential Election 2024: नए सर्वेक्षण में कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे
 
कमला की जीत के लिए विशेष अर्चना का आयोजन : पार्षद अरुलमोझी ने कहा कि हमारी सच्ची प्रार्थना है कि अमेरिकी चुनाव में इस धरती की बेटी की जीत हो और वे दुनिया के सबसे प्रभावशाली देश की राष्ट्रपति बनें। अरुलमोझी और उनके पति टी. सुधाकर ने चंदन और हल्दी से विशेष अभिषेक के अलावा श्री धर्म संस्था मंदिर के मूल देवता के लिए विशेष अर्चना का आयोजन किया है। मंदिर के मूल देवता कमला के पूर्वजों के कुलदेवता हैं।
 
कमला की तस्वीर का एक बड़ा बैनर भी लगाया : ग्रामीणों ने एक बड़ा बैनर भी लगाया है जिस पर कमला की तस्वीर है। इस बैनर पर कमला को जीत की शुभकामनाएं दी गई हैं। मदुरै में भी ऐसी ही प्रार्थनाएं की गईं, जहां आध्यात्मिक संगठन अनुशनाथिन अनुग्रहम ने 4 नवंबर को एक विशेष प्रार्थना की। अगर कमला चुनाव जीत जाती हैं तो जिले के पैंगानाडु में गांव के नेता गरीबों को 'अन्न दानम्' (मुफ्त भोजन) देंगे।ALSO READ: हर दूसरी दिवाली पर भारत आती थीं कमला हैरिस, इस तरह याद किया बचपन
 
अरुलमोझी कहती हैं कि कमला के पूर्वज हमारे गांव से हैं। वे एक बड़े पद के लिए लड़ रही महिला हैं और हम चाहते हैं कि वे जीतें। कमला के नाना गोपालन का जन्म इसी गांव में हुआ था। उन्होंने श्री धर्म संस्था मंदिर को करीब 1 लाख रुपए का दान दिया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

Pakistani Spy Arrest : देश से गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से 12 लोगों की गिरफ्तारी

लोकमाता देवी अहिल्या हैं नारी सशक्तीकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुशासन की मिसाल : मोहन यादव

Weather Update : बेंगलुरु में रातभर हुई भारी बारिश, जलभराव से यातायात बाधित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

पति से भरण-पोषण की हकदार नहीं है यह महिला, उच्च न्यायालय ने दिया यह अहम फैसला

पूर्व भाजपा सांसद उदय सिंह बने जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष, प्रशांत किशोर ने किया ऐलान

अगला लेख