Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

US Presidential Election 2024: नए सर्वेक्षण में कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे

हमें फॉलो करें Kamala hariss

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 4 नवंबर 2024 (10:34 IST)
वॉशिंगटन। US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए अहम चुनाव से 2 दिन पहले एक नए सर्वेक्षण में दिखाया गया कि आयोवा में संभावित मतदाताओं के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 44 प्रतिशत के मुकाबले 47 प्रतिशत की बढ़त बनाए हुई हैं।ALSO READ: यूरोप क्यों चाहता है कि कमला हैरिस जीतें अमेरिकी चुनाव
 
ट्रंप ने सर्वेक्षण को फर्जी और भ्रामक बताया : रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने इस सर्वेक्षण को फर्जी और भ्रामक बताकर खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में किया गया है। उन्होंने अहम चुनावी क्षेत्र पेनसिल्वेनिया में एक रैली में कहा कि मेरे दुश्मनों में से एक ने एक सर्वेक्षण जारी किया है कि मैं 3 अंक से पीछे हूं। (आयोवा सीनेटर) जोनी अर्न्स्ट ने मुझे फोन किया, सभी ने मुझे फोन किया, उन्होंने कहा कि आप आयोवा में शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं। किसान मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं।ALSO READ: कमला हैरिस बोलीं, अमेरिकियों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं ट्रंप
 
ट्रंप ने कहा कि शनिवार को जारी किया गया सर्वेक्षण फर्जी है। उन्होंने कहा कि मैं आयोवा में पीछे नहीं हूं। डेस मोइनेस रजिस्टर अखबार द्वारा किया गया सर्वेक्षण ऐसे समय में आया है, जब ट्रंप और हैरिस दोनों ही 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रीय चुनाव से पहले अपने समापन भाषण देने के लिए प्रमुख चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।ALSO READ: व्हाइट हाउस में दीपावली की धूम, समारोह में क्यों शामिल नहीं हुईं कमला हैरिस?
 
हैरिस की ओर झुकाव का संकेत मिला : आयोवा में मतदान के परिणाम को ट्रंप के लिए निराशाजनक संकेत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इससे हैरिस की ओर झुकाव का संकेत मिलता है। सितंबर में इसी समाचार संस्था द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में ट्रंप को हैरिस से 4 अंक आगे दिखाया गया था। जून में जब राष्ट्रपति जो बाइडन राष्ट्रपति पद की दौड़ में थे, तब ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता से 18 अंकों से आगे थे।
 
हालिया सर्वेक्षण के अनुसार महिलाओं और स्वतंत्र मतदाताओं के समर्थन के कारण डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैरिस दौड़ में आगे दिख रही हैं। अमेरिकाभर में प्रारंभिक और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के इलेक्शन लैब के अनुसार रविवार तक 7.5 करोड़ से अधिक अमेरिकी लोग अपने वोट डाल चुके हैं।
 
एनबीसी न्यूज के एक अलग सर्वेक्षण में हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। सर्वेक्षण से पता चलता है कि हैरिस को 49 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं का समर्थन मिला जबकि ट्रंप को भी 49 प्रतिशत का समर्थन मिला।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रयागराज महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री हो बैन, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की मांग