Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सरकार के खजाने में हर 1 रुपए में 63 पैसे कर से आने का अनुमान

निर्मला सीतारमण का बजट 2024, रुपया आया कहां से, रुपया जाएगा कहां

हमें फॉलो करें Nirmala Sitaraman

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 24 जुलाई 2024 (20:17 IST)
Nirmala Sitharaman Budget 2024: आम बजट 2024-25 के दस्तावेजों के अनुसार सरकारी खजाने में आने वाले हर एक रुपए में सबसे बड़ा हिस्सा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों का है। बजट दस्तावेजों में कहा गया है कि प्रत्येक एक रुपए में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से 63 पैसे, उधार और अन्य देनदारियों से 27 पैसे, विनिवेश जैसे गैर-कर राजस्व से 9 पैसे और गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियों 1 पैसा आएगा।
 
कुल मिलाकर 36 पैसे प्रत्यक्ष करों से आएंगे, जिसमें कॉरपोरेट कर और व्यक्तिगत आयकर शामिल हैं। बजट के मुताबिक, आयकर से 19 पैसे मिलेंगे, जबकि कॉरपोरेट कर से सरकार के खाते में 17 पैसे आएंगे। अप्रत्यक्ष करों में माल और सेवा कर (GST) सरकार को मिलने वाले प्रत्येक एक रुपए में अधिकतम 18 पैसे का योगदान देगा। इसके अलावा, सरकार उत्पाद शुल्क से 5 पैसे और सीमा शुल्क से चार पैसे कमाने की उम्मीद कर रही है।
webdunia
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट 2024-25 पेश किया। इसके अनुसार उधार और अन्य देनदारियों से 27 पैसे प्रति रुपए जुटाए जाएंगे। सरकार के खर्च की बात करें तो प्रत्येक रुपए में ब्याज भुगतान पर 19 पैसे और करों तथा शुल्कों में राज्यों के हिस्से के लिए 21 पैसे जाएंगे।
 
रक्षा के लिए आवंटन 8 पैसे प्रति रुपया है। केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं पर व्यय प्रत्येक रुपए में 16 पैसे होगा, जबकि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए आवंटन 8 पैसे है। सब्सिडी और पेंशन पर क्रमशः 6 पैसे और 4 पैसे खर्च होंगे। वित्त आयोग और अन्य हस्तांतरण पर व्यय 9 पैसे तय किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रुपया 1 पैसे की गिरावट के साथ 83.70 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर