बजट 2019 में मोदी सरकार ने किसानों को लिए एक और योजना का ऐलान किया। मोदी सरकार ने कामधेनु योजना का ऐलान किया। सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड देगी, जिसमें गाय पालने वालों को हर महीने 500 रुपए दिए जाएंगे। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने इसके लिए कामधेनु योजना का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार गौ माता के लिए पीछे नहीं हटेगी।
कामधेनु योजना पर 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें गाय की नस्ल की सुधार पर भी काम होगा। सरकार ने ऐलान किया कि किसानों को पशुपालन और मछली पालने के लिए कर्ज में 2 प्रतिशत ब्याज की छूट दी जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे सभी किसानों को 2 प्रतिशत और अतिरिक्त 3 फीसदी यानी कुल 5 प्रतिशत ब्याज छूट दी जाएगी।