Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

budget 2019 : चुनावी बजट पर 'मोदी ब्रांड' की छाप, लोकसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे

हमें फॉलो करें budget 2019 : चुनावी बजट पर 'मोदी ब्रांड' की छाप, लोकसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे

विशेष प्रतिनिधि

, शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (16:02 IST)
भोपाल। आम चुनाव से पहले लोकसभा में पेश किए मौजूदा सरकार के आखिरी बजट में मोदी ब्रांड की छाप देखने को मिली।
 
लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री पीयूष गोयल के बजट भाषण में सौगातों का पिटारा खोलेते हुए एक के बाद एक कई लोक-लुभावनी योजनाओं का ऐलान किया है।
 
चुनावी बजट में मोदी सरकार ने लोगों को खासकर मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग को बड़ी सौगात देते हुए पांच लाख तक की आय को इनकम टैक्स से छूट दे दी। अब तक टैक्स में ये छूट सीमा ढाई लाख रूपए थी। 
 
वित्त मंत्री ने जब लोकसभा में बजट के इस सबसे बड़े ऐलान की घोषणा की तो सदन में 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए गए।
 
इसके चलते थोड़ी देर के लिए वित्त मंत्री पीयूष गोयल को अपना बजट भाषण रोकना पड़ा। इसके साथ ही बजट में सरकार ने एक तरह से दस साल के विजन को पेश करते हुए समाज के हर वर्ग को भरसक साधने की कोशिश की गई। 
 
अब जब देश में आम चुनाव होने में लगभग दो महीने का वक्त ही शेष बचा है, केंद्र की मोदी सरकार बजट के जरिए जनता के हर वर्ग को रिझाने की पूरी कोशिश कर रही है।
 
लोकसभा में मोदी सरकार के आखिरी बजट में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल के पेश किए गए पूरे अंतरिम बजट में मोदी ब्रांड की छवि देखने को मिली।
 
2014 में जनादेश मिलने के साथ केंद्र की सत्ता में आने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पूरा फोकस  समाज के निम्न मध्यम वर्ग और किसानों किया था।
 
इसके लिए पीएम मोदी ने समाज के निम्न पिछले वर्ग के वोट बैंक को साधने के लिए गरीब रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को विशेष तौर पर मकान देने के लिए अर्फोडेबल आवास योजना पीएम आवास योजना की जो नीति बनाई थी, उस पर इस बजट में भी विशेष फोकस किया गया है।
 
मोदी सरकार के अंतरिम बजट में सबको 2020 तक मकान देन का वादा किया गया है, वहीं पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट उज्ज्वला रसोई गैस कनेक्शन योजना पर भी बजट में खासा फोकस किया गया है।
 
वित्त मंत्री ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत अब तक 6 करोड़ गैस कनेक्शन दिए जा चुके है, वहीं सरकार आने वाले समय में 8 करोड़ तक मुफ्त गैस कनेक्शन तक ले जाने का लक्ष्य है।
 
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने जो सपना देखा है उसे सरकार पूरा करेगी। इसके साथ ही किसानों के लिए बजट में जिस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की घोषणा की गई है। इसमें भी पीएम मोदी के विजन का असर देखने को मिला।
 
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट में किसानों को बड़ी सौगात देते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया कि किसानों के खाते में 6 हजार रुपए हर साल दिए जाएंगे, जो दो-दो हजार रुपए तिमाही के तौर पर दिए जाएंगे।
 
इसके साथ बजट में छोटे कामगारों को लिए भी कई सौगातें देने की घोषणा भी की गई। सरकार ने मजदूरों के लिए पेंशन जैसी योजना देना का लक्ष्य भी रखा है, वहीं बजट में पीएम मोदी के विजन का असर इस तरह दिखा कि वित्त मंत्री पीयूष गोयल जब सदन में अपने बजट भाषण में लोगों के लिए सौगातों का पिटारा खोल रहे थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 36 से अधिक बार मेज थप-थापकर बजट भाषण का स्वागत करते हुए दिखाई दिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैमिल्टन में पुरुष टीम के बाद महिला टीम को भी मिली हार