फीफा विश्वविजेता फ्रांस, समेत अर्जेंटीना और जर्मनी जैसी धाकड़ टीमें हुई ओलंपिक से बाहर

Webdunia
गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (16:22 IST)
सेइतामा:विश्व फुटबॉल की दिग्गज अर्जेंटीना, जर्मनी और फ्रांस टोक्यो ओलंपिक की पुरूष फुटबॉल स्पर्धा के पहले चरण से बाहर हो गए ।अर्जेंटीना के लिए यह विश्वकप वैसे भी एक उलटफेर से शुरु हुआ। कभी क्रिकेट की दिग्गज टीम रही ऑस्ट्रेलिया से उसे पहले ही मैच में 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
 
डेंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लाचलान वेल्स के 14वें मिनट में किए गए गोल से बढ़त हासिल कर ली। मार्को टिलियो ने स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरने के एक ही मिनट बाद 80वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल कर दिया। 
 
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम 2008 के बाद अपना पहला ओलंपिक खेल रही है ऐसी टीम से हारना अर्जेंटीना को गले नहीं उतरा। हालांकि महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस ओलंपिक का हिस्सा नहीं है लेकिन जीत और हार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई बहाना नहीं चलता।अर्जेंटीना अपने से कमतर आंकी जाने वाली मिस्त्र से बमुशिक्ल 1-0 के अंतर से मैच जीत पायी।
 
अर्जेंटीना को आखिरी ग्रुप मैच में स्पेन ने 1- 1 से ड्रॉ पर रोका ।और इस तरह अर्जेंटीना के ओलंपिक के सफर का अंत हो गया। एक महीने पहले ही अर्जेंटीना ने फाइनल में ब्राजील जैसी टीम को हराकर कोपा अमेरिका कप जीता था और अब ओलंपिक के पहले दौर के बाद ही बाहर होना पड़ रहा है।स्पेन का क्वार्टर फाइनल में सामना आइवरी कोस्ट से होगा।
फीफा विश्व विजेता फ्रांस का भी बुरा हाल
 
फीफा विश्वकप 2018 के विजेता फ्रांस का भी इस ओलंपिक में बुरा हाल हो गया। पहले ही मैच में फ्रांस को मेक्सिकों के हाथों 1-4 की शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद अगले मैच में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ। मैच तो फ्रांस जीत गई लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने विश्व विजेता फ्रांस को नाकों चने चबवा दिए। यह मैच फ्रांस 4-3 से जीतने में सफल रही। लेकिन फ्रांस को अंतिम झटका लगना बाकी था। 
 
फीफा विश्वकप में मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम और ओलंपिक की मेजबान जापान ने 4-0 से फ्रांस को रौंद कर ओलंपिक से बाहर कर दिया।
जर्मनी भी नहीं छोड़ पायी कोई छाप
 
फ्रांस और अर्जेंटीना के साथ फीफा विश्वकप की पूर्व विजेता जर्मनी का खेल भी बेअसर था। पहला मैच तो ब्राजील के खिलाफ था तो जर्मनी कुछ खास नहीं कर पायी। यह मैच जर्मनी 2-4 से हार गई। लीग मैच में यही मैच जर्मनी हारी लेकिन अपने से निचली टीमों से ज्यादा गोल खाने के चक्कर में क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं बना पायी। जर्मनी साउदी अरब से 3-2 से जीती और इसके बाद मामूली टीम कोटी डिलव्योर से 1-1 से मैच ड्रॉ करवा पायी।
 
ग्रुप सी में मिस्र ने आस्ट्रेलिया को 2- 0 से हराया। अब क्वार्टर फाइनल में मिस्र का सामना गत चैम्पियन ब्राजील से होगा जिसने सऊदी अरब को 3-1 से हराया। जर्मनी को आइवरी कोस्ट ने 1-1 से ड्रॉ पर रोका। वहीं फ्रांस को जापान ने 4- 0 से मात दी। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख
More