दुनियाभर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस का खतरा अब टोक्यो 2020 पर भी मंडराने लगा है। 23 जुलाई से खेलों का आगाज होना है और इससे पहले टोक्यो ओलंपिक विलेज में कोरोना का पहला केस मिलने के बाद से सभी चिंता में पड़ गए हैं। पहले ही एक साल से खेल स्थगित चल रहे हैं और अब ऐसे में विलेज में कोरोना की घुसबैठ यकीनन खेल के लिहाज से बुरी खबर है।
टोक्यो 2020 के सीईओ तोशीरो मुटो ने ओलंपिक गांव में कोरोना के मामले की पुष्टि की। उन्होंने अपने बयान में कहा, खेलों के आयोजन में शामिल विदेश से आया एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने गोपनीयता की चिंताओं का हवाला देते हुए व्यक्ति को लेकर कोई खुलासा नहीं किया।
जानकारी के लिए बता दें कि, टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच खेले जाएंगे और आगे आने वाले समय में भी कोई कोरोना का मामला सामने आया तो वाकई में एक बार फिर से इसके आयोजन पर सवाल उठना लाज़मी है।