Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी सूची जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Telangana assembly election
हैदराबाद , शनिवार, 17 नवंबर 2018 (17:51 IST)
हैदराबाद। कांग्रेस हाई कमान से हरी झंडी मिलने के बाद पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बहुप्रतीक्षित 13 उम्मीदवारों की तीसरी सूची शनिवार को जारी कर दी। 
 
कांग्रेस ने 119 सीटों वाली विधानसभा में से 94 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जिसमें से अब तक 88 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। कांग्रेस ने 25 सीटें अपने गठबंधन सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं। इनमें तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के लिए 14, तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के लिए आठ और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए तीन सीटें हैं। 
 
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के शेष उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। तीसरी सूची में जनगांव सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी लक्ष्मैया के टिकट आवंटन पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी। लक्ष्मैया अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब रहे।
 
Telangana assembly election
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पहल के बाद कोदानदरम ने लक्ष्मैया के समर्थन में जनगांव सीट छोड़ दी थी। कांग्रेस की तीसरी सूची में तीन मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने का सोमवार को अंतिम दिन है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवराज का चुनावी वादा, 12वीं में 75% से ज्यादा लाओ, मिलेगी स्कूटी