काबुल। अफगानिस्तान में पिछले कई दिनों से चल रहे खूनी संघर्ष के बाद तालिबान ने आखिरकार सत्ता हासिल कर ली। करीब 20 साल बाद फिर से अफगानिस्तान में तालिबानियों की हुकूमत होगी। अफगानिस्तान के नागरिकों में तालिबान के क्रूर शासन को लेकर खौफ है।
9/11 के हमले के बाद अमेरिकी और नाटो देशों की सेनाओं ने तालिबान के शासन से मुक्ति दिलाई तो 20 साल में अपने पैरों पर खड़ा होना देश सीख ही रहा था कि तालिबान ने फिर देश पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया। 2001 में अफगानिस्तान से तालिबानियों का राज खत्म करने वाले अमेरिका ने करीब 20 साल तक अफगानिस्तान में अपनी मर्जी चलाई। वहां के सैनिकों को प्रशिक्षण देने की बड़े स्तर पर कवायद भी की।
तालिबानियों के साथ ही पूरी दुनिया को ये पता था कि जब तक अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिक हैं, वहां तालिबानी राज का आ पाना मुश्किल है, लेकिन अमेरिका के सेना की वापसी के ऐलान के साथ ही तालिबान फिर अफगानिस्तान पर सत्ता हासिल करने में लगा है।