काबुल। तालिबान ने मंगलवार को इस्लामी अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के लिए एक कार्यवाहक मंत्रिमंडल की घोषणा की।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने आज शाम संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद सरकार के प्रमुख और मुल्ला बरादर प्रतिनिधि होंगे। सरकार में महिलाओं को कोई जगह नहीं दी गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि शेर मुहम्मद अब्बास स्टेनकजई उप विदेश मंत्री, सिराजुद्दीन हक्कानी गृहमंत्री और मुल्ला याकूब रक्षा मंत्री होंगे।
उन्होंने बताया मंत्रिमंडल सरकार चलाने के लिए यह एक अस्थायी उपाय है और तालिबान इसे और अधिक समावेशी बनाने के लिए बातचीत करेगा। उन्होंने प्रदर्शनों अवैध करार देते हुए कहा कि अब जब सरकार बन गई है तो लोग अपनी शिकायतें रख सकते हैं।