Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Blasts at Kabul airport : काबुल एयरपोर्ट के हमले के दिल दहलाने वाले VIDEO में दिखा लाशों का ढे‌र, नाले का पानी हुआ लाल

हमें फॉलो करें Blasts at Kabul airport : काबुल एयरपोर्ट के हमले के दिल दहलाने वाले VIDEO में दिखा लाशों का ढे‌र, नाले का पानी हुआ लाल
, शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (13:06 IST)
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशन एयरपोर्ट के बाहर गुरुवार शाम को दो आत्मघाती हमले हुए। इसमें करीब 103 लोगों की जान गई, जबकि 1338 से ज्यादा लोग घायल हुए। सिलसिलेवार धमाकों से काबुल को दहल गया है। दो आत्मघाती हमलों के बाद एयरपोर्ट से लगे नाले में शवों और घायलों का ढेर लग गया। जब लोगों को निकाला गया तो नाले का पानी लाल हो गया।
बताया जा रहा है कि जो लोग मारे गए हैं उनमें 28 तालिबानी भी थे, जो कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर तैनात थे। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के जनरल कैनेथ मैकेंजी ने कहा है कि मरने वालों में 13 मरीन कमांडो शामिल हैं।
webdunia
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा- गुरुवार को हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर पहला ब्लास्ट हुआ। कुछ ही देर बाद एयरपोर्ट के नजदीक बैरन होटल के पास दूसरा धमाका हुआ। यहां ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे। एयरपोर्ट के बाहर तीन संदिग्धों को देखा गया था। इसमें से दो आत्मघाती हमलावर थे, जबकि तीसरा बंदूक लेकर आया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में लगातार 2 दिन से Covid 19 का कोई नया मामला नहीं