अफगानिस्तान में हालात बद से बदत्तर होते जा रहे हैं। तालिबान ने देश पर कब्जा तो कर ही लिया था। अब गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर होने वाले आत्मघाती हमले से स्थिति और गंभीर हो गई है। कई अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं और घायलों की संख्या का अंदाजा अब लगाया जा रहा है।
अपने ट्विटर हैंडल से राशिद खान ने एक बार फिर एक मार्मिक अपील की है।उन्होंने लिखा है कि काबुल फिर रक्त रंजित हो रहा है। अफगानियों को मारना बंद कीजिए प्लीज।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों में 1338 लोग घायल हुए हैं।अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक विस्फोटों में 60 लोग मारे गये हैं।दूसरी तरफ वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक काबुल में आतंकवादी हमलों में कम से कम 103 लोग मारे गये हैँ जिनमें 90 अफगान नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिक शामिल हैँ।
पहले भी की थी अपील
इससे पहले जब तालिबान अफगानिस्तान का 80 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर चुथा था तब क्रिकेटर राशिद खान ने अपने देश के लोगों के लिए दुनिया के नेताओं से भावुक अपील की थी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा था कि 'दुनिया के नेताओं, मेरा देश मुश्किल में है। बच्चों और महिलाओं समेत हजारों निर्दोष लोग हर रोज शहीद हो जाते हैं, घर और संपत्ति नष्ट हो जा रही है। हम लोग शांति चाहते हैं। हमें संकट में मत छोड़ो। अफगानों को मारना बंद करो और अफगानिस्तान को नष्ट मत करो।
राशिद इंग्लैंड में परिवार अफगानिस्तान में
राशिद खान का परिवार भी मुश्किल की घड़ी में है। वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से निकालने की कोशिश में है। लेकिन अभी तक यह कोशिश सफल नहीं हुई है।
इंग्लैंड में खेले जा रहे टूर्नामेंट 'द हंड्रेड' में वह ट्रैंट रोके्टस टीम की ओर से खेल रहे हैं। एक मैच में उन्होंने मैच जिताउ प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए 3 विकेट लिए थे। इसकी तारीफ केविन पीटरसन ने अपने ट्वीट में भी की थी। उन्होंने लिखा था कि राशिद खान अपने परिवार के लिए वह काफी चिंतित है लेकिन ऐसे में भी उनका टूर्नामेंट खेलना एक दिल छू लेने वाली कहानी है। (वेबदुनिया डेस्क)