SAvsWI दक्षिण अफ्रीकी स्पिन गेंदबाजों के आगे आज वेस्टइंडीज के बड़े बड़े बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और आज यहां सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर 8 विकेटों के नुकसान पर सिर्फ 135 रन बना पाए।
टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर ऊपर भेजे गए रोस्टन चेस ने बनाए। उन्होंने अर्धशतक जड़ा लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को तबरेज शम्सी और केशव महाराज से पहले एडन मार्कर्म तक परेशान करते रहे।एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 10 ओवर में 69 रन था लेकिन इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला ऐसा चला कि रूका ही नहीं। दक्षिण अफ्रीका ने अपने तेज गेंदबाजों का उपयोग काफी बाद में किया।
इस मैच का महत्व दोनों टीमों के लिए बहुत ज्यादा है। अगर यह मैच वेस्टइंडीज हारता है तो टी-20 विश्वकप की सेमीफाइनल की दौड़ से वह बाहर हो जाएगा।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने आज अंतत अपने चोटिल सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग की जगह कायल मेयर्स को बल्लेबाजी करने के लिए उतारा लेकिन उन्होंने छवि के अनुरूप तूफानी बल्लेबाजी नहीं की।
पहले पॉवरप्ले में ही शाई होप और निकोलस पूरन का विकेट गंवाने के बाद बैकफुट पर हुई मेजबान टीम सिर्फ 8 चौके और 7 छक्के मार सकी। आंद्रे रसेल ने लगातार 2 छक्के मारकर गियर बदला ही था कि वह नोर्त्जे के डायरेक्ट हिट पर रन आउट हो गए।