Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

हमें फॉलो करें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 21 जून 2024 (19:49 IST)
ENGvsSA इंग्लैंड ने शुक्रवार को टी-20 विश्वकप के सुपर आठ ग्रुप दो के मुकाबले में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टॉस के बाद बटलर ने अपने फैसले पर कहा कि वह शुरुआत में नमी का लाभ उठाना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है

वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ऐडन मारक्रम ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है शम्सी की जगह बार्टमैन की वापसी हुई है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

इंग्लैंड : जॉस बटलर (विकेटकीपर/ कप्तान), फिल सॉल्ट, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जोफ़्रा आर्चर, रीस टॉप्ली और मार्क वुड।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, ऐडन मारक्रम (कप्तान), डेविड मिलर, हाइनरिक क्लासन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यान्सन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिच नॉर्टे और ऑटनील बार्टमैन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs BAN : रोहित-विराट पर होंगी बांग्लादेश के खिलाफ सारी नजरें, दुबे पर भी अच्छे प्रदर्शन का दबाव