टी-20 विश्वकप से पहले भारत के लिए एक खुशखबरी है कि कल अभ्यास सत्र में चोटिल हुए विराट कोहली अपनी चोट से उबरते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने फैंस के साथ कुछ सेल्फी भी ली जिससे यह पता चलता है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
बुधवार को ही टी-20 विश्वकप में अपने पहले मैच खेलने को तरस रहे हर्षल पटेल ने अभ्यास सत्र में एक गेंद डाली थी जिससे विराट कोहली चोटिल हो गए थे और उन्होंने अभ्यास बंद कर दिया था। उनको ग्रोइन की चोट बताई जा रही थी।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत को गुरुवार को दूसरा सेमीफाइनल खेलना है, ऐसे में यह खबर चिंता बढ़ाने वाली थी लेकिन विराट कोहली के हाव भाव और सहजता देखकर लगता है कि चोट गंभीर नहीं है।
इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी मंगलवार को चोटिल हो गए थए। थ्रो डाउन के कारण उनको कोहनी में चोट लग गई थी। हालांकि वह भी अब स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
सिर्फ भारत ही नहीं इंग्लैंड की गेंदबाजी की धुरी मार्क वुड भी चोटिल है और इंग्लैंड की टीम भी उनके स्वस्थ होने की कामना कर रही है। दोनों ही टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम मैदान पर उतारना चाहते हैं।