Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ड्रेसिंग रूम की बातें सोशल मीडिया पर जारी करने से अकरम और यूनिस हुए PCB से नाराज

हमें फॉलो करें ड्रेसिंग रूम की बातें सोशल मीडिया पर जारी करने से अकरम और यूनिस हुए PCB से नाराज
, मंगलवार, 8 नवंबर 2022 (15:21 IST)
कराची:  दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस ने ड्रेसिंग रूम की बातें सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कड़ी आलोचना की है।

पीसीबी ने टी20 विश्व कप में भारत से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान बाबर आजम के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इसके बाद रविवार को जब टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो बाबर और टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया था।
अकरम और यूनिस ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में जो कुछ भी होता है उसे गोपनीय रखना चाहिए।अकरम ने एक खेल चैनल से कहा,‘‘ अगर मैं बाबर आजम की जगह होता तो वीडियो बनाने वाले शख्स को उसी समय रोक देता क्योंकि ड्रेसिंग रूम में कई व्यक्तिगत बातें भी होती हैं और अगर उन्हें सार्वजनिक कर दिया जाता है तो यह शर्मसार करने वाली हो सकती हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मुझे नहीं लगता किसी अन्य टीम ने विश्व कप में या उससे पहले ऐसा किया होगा। मैं प्रशंसकों की संख्या बढ़ाने की इच्छा समझ सकता हूं लेकिन यह अति है।’’
webdunia

वकार ने भी अकरम की बातों से सहमति जताई और कहा पहले भी ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक होने से पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा,‘‘ वसीम ने जो कहा मैं उससे शत प्रतिशत सहमत हूं। ड्रेसिंग रूम में जो कुछ भी होता है उसे वहीं तक सीमित रहना चाहिए। यह अभी की समस्या नहीं है इससे पहले भी ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया में लीक हो गई थी।’’
सिर्फ कप्तान बाबर आजम ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के कोच मैथ्यू हेडन ने भी ड्रेसिंग रूम में बातचीत के दौरान कहा था कि कोई भी टीम उनको यहां पर खेलते हुए नहीं देखना चाहती लेकिन पाकिस्तान की टीम यहां पर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कागज पर न्यूजीलैंड तगड़ी लेकिन T20 World Cup में पाकिस्तान रही है बीस, देखिए आंकड़े