Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नामीबिया पर 45 रनों की जीत से पाकिस्तान पहुंचा टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में

हमें फॉलो करें नामीबिया पर 45 रनों की जीत से पाकिस्तान पहुंचा टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में
, मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (23:16 IST)
अबु धाबी: सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (70)  और मोहम्मद रिजवान (79) की शानदार पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने पहले 190 रनों का लक्ष्य खड़ा किया और उसके बाद किफायती स्पिन गेंदबाजी और तेज गेंदबाजी ने नामीबिया को सिर्फ 145 रनों पर रोक दिया।

इंग्लैंड की तरह ही ग्रुप 2 में पाकिस्तान अविजित है और यह उसकी लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना चुका है।उसका आखिरी लीग मुकाबला अब स्कॉटलैंड से होगा।

पाकिस्तान ने दो विकेट पर 189 रन का विशाल स्कोर बनाया और नामीबिया को 20 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन पर रोक दिया। नामीबिया को इस तरह तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान को रिजवान और आजम ने 113 रन की ओपनिंग शुरुआत दी। आजम ने 49 गेंदों पर 70 रन में सात चौके लगाए। रिजवान ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर नाबाद 79 रन में आठ चौके और चार छक्के लगाए। मोहम्मद हफीज ने भी भी रनों की सुनामी में हाथ धोते हुए मात्र 16 गेंदों पर नाबाद 32 रन में पांच चौके लगाए।
webdunia

रिजवान ने पारी के आखिरी ओवर में जेजे स्मिट की गेंदों पर चार चौके और एक छक्का उड़ाते हुए कुल 24 रन बटोरे और पाकिस्तान को मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया।रिजवान ने अपनी इस पारी के साथ इस साल अपने रनों की संख्या 1661 पहुंचा दी है। रिजवान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (1614 रन, 2016)को पीछे छोड़कर साल में सर्वाधिक रन बनाने में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रिजवान से आगे वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल (1665 रन, 2015) हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की टीम कभी भी मुकाबले में खड़ी नजर नहीं आयी लेकिन उसके बल्लेबाजों ने सराहनीय संघर्ष करते हुए टीम को 144 तक पहुंचाया। नामीबिया की तरफ से स्टीफन बार्ड ने 29 गेंदों पर 29 और क्रैग विलियम्स ने 37 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाये जबकि डेविड वीसे ने 31 गेंदों पर नाबाद 45 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए।मैच में नाबाद 79 रन की आतिशी पारी खेलने वाले ओपनर मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

13 नवंबर को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाड़ियों को खेल रत्न अवार्ड