Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पाक के फिनिशर आसिफ ने धोनी के अंदाज में मनाया जश्न तो ऐसे बने मीम्स

हमें फॉलो करें पाक के फिनिशर आसिफ ने धोनी के अंदाज में मनाया जश्न तो ऐसे बने मीम्स
, शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (12:43 IST)
दुबई: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच का मैच बहुत रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था। 2 ओवरों में पाकिस्तान को 24 रन चाहिए थे और क्रीज पर आसिफ अली थे जो कि बाबर आजम के आउट होने के बाद मैदान पर थे। ऐसा लग रहा था कि आज अफगानिस्तान उलटफेर कर देगा लेकिन पाकिस्तान जीतने में कामयाब रहा।

आसिफ अली ने 20वें ओवर की नौबत आने ही नहीं दी और उन्नीसवें ओवर में 4 छक्के लगाकर मैच समाप्त करके पाकिस्तान को तीसरी जीत दिलाई।पाकिस्तान की टीम ग्रुप दो में तीन जीत से छह अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है।

शानदार फिनिशिंग के बाद आसिफ अली ने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़ा। ऐसा काम एक बार महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर की शुरुआत में भी कर चुके थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में शतक बनाकर बल्ले को बंदूक की तरह पकड़ा था। लेकिन जब आसिफ अली ने ऐसा किया तो उन पर मजेदार मीम्स बने।

अफगानिस्तान ने तीसरे ही ओवर में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (08) का विकेट झटक लिया था।बाबर आजम और फखर जमां ने मिलकर दूसरे विकेट के लिये 63 रन की साझेदारी की। इन दोनों की बदौलत पाकिस्तान ने 10 ओवर में एक विकेट पर 72 रन था और उसे अगली 60 गेंद में 76 रन बनाने थे।

अफगानिस्तानी कप्तान मोहम्मद नबी ने राशिद खान को 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिये लगाया जिसकी अंतिम गेंद पर की गयी उनकी अपील पर अंपायर ने बाबर आजम को आउट करने के लिये ऊंगली उठा दी लेकिन पाकिस्तानी कप्तान रिव्यू में बच गये।

अगले ओवर में नबी की गेंद पर अंपायर ने जमां को आउट करने के लिये ऊंगली उठायी और फिर से रिव्यू लिया गया, पर इसमें जमां पगबाधा आउट हुए।

इस तरह बाबर आजम और जमां के बीच दूसरे विकेट के लिये 52 गेंद में बनी अर्धशतीय साझेदारी खत्म हुई।राशिद ने अपने तीसरे ओवर में मोहम्मद हफीज (10) का विकेट झटककर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे किये।

बाबर आजम इसके बाद 45 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें चार चौके शामिल थे।राशिद (26 रन देकर दो विकेट) ने अपने स्पैल की अंतिम गेंद पर बाबर आजम को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया।

अब तीन ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिये 26 रन की जरूरत थी। अनुभवी शोएब मलिक (19 रन, 15 गेंद, एक चौका और एक छक्का) नवीन उल हक की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर को कैच दे बैठे।

अंतिम दो ओवर में 12 गेंद में 24 रन की दरकार थी। आसिफ अली के चार चौकों से पाकिस्तान ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाकर जीत हासिल की।
webdunia

इससे पहले पाकिस्तान के शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने पावरप्ले में चार विकेट विकेट गंवाने के बावजूद अफगानिस्तान की टीम अंत में कप्तान मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब के बीच सातवें विकेट के लिये 45 गेंद में 71 रन की नाबाद साझेदारी से छह विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

अफगानिस्तान ने पारी के सबसे ज्यादा 21 रन 18वें ओवर में जोड़े जिसमें नईब ने एक छक्का और दो चौके लगाये। नईब (25 गेंद में चार चौके और एक छक्का) और नबी (32 गेंद में पांच चौके) दोनों ने नाबाद 35-35 रन बनाये। इन दोनों की बदौलत अफगानिस्तान ने अंतिम तीन ओवर में 43 रन जोड़े।

पाकिस्तान के लिये इमाद वसीम ने 25 रन देकर दो विकेट झटके। शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ, हसन अली और शादाब खान को एक एक विकेट मिला।पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान ने पावरप्ले में 49 रन पर अपने चार खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिये थे।

पाकिस्तान ने दूसरे और तीसरे ओवर में एक एक विकेट झटके। पहले इमाद वसीम ने हजरत जजई का विकेट हासिल किया जो खाता भी नहीं खोल सके।अगले ओवर में मोहम्मद शहजाद ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर एक्सट्रा कवर में पारी का पहला चौका लगाया, पर एक गेंद के बाद वह मिड आन पर बाबर आजम को कैच देकर आउट हो गये और स्कोर दो विकेट पर 13 रन था।

रहमनुल्लाह गुरबाज और असगर अफगान (10) ने चौथे ओवर में एक एक गगनचुंबी छक्के लगाकर टीम के स्कोर में 17 रन का इजाफा किया।न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में चार विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन करने वाले हैरिस रऊफ ने असगर अफगान की सात गेंद की पारी अपनी ही गेंद पर कैच लेकर समाप्त की।

क्रीज पर उतरने करीम जनत (15 रन, 17 गेंद, एक चौका और एक छक्का) ने दो गेंद खेलने के बाद रऊफ पर थर्ड मैन के पीछे छक्का जड़ा।पर पावरप्ले के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर रहमनुल्लाह गुरबाज (10 रन, सात गेंद, एक छक्का) हसन अली की गेंद का शिकार हुए।

जनत और नजीबुल्लाह जदरान (22 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 25 रन ही जोड़े थे कि इमाद वसीम ने अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया। उनकी धीमी गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में जनत कैच आउट हुए।
इससे 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 65 रन था।

शादाब खान पर एक शानदार छक्का जड़ने के बाद उनकी गुगली पर जदरान (21 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) की पारी खत्म हुई।अफगानिस्तान का 17वें ओवर में स्कोर छह विकेट पर 104 रन था लेकिन नबी और नईब ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाकिब ने कहा था टी विश्वकप जीतने उतरे हैं और 3 मैच लगातार हार कर बाहर हुई बांग्लादेश तो ट्विटर पर उड़ा मजाक