Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फिंच को सता रहा इस पाक गेंदबाज का डर, बाबर को इस आउट फॉर्म खिलाड़ी से उम्मीद

हमें फॉलो करें फिंच को सता रहा इस पाक गेंदबाज का डर, बाबर को इस आउट फॉर्म खिलाड़ी से उम्मीद
, गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (17:52 IST)
दुबई: कप्तान आरोन फिंच ने बुधवार को कहा कि टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में जब आस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से होगा तो उन्हें पावरप्ले ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी की इनस्विंग गेंदों से निपटने की जरूरत होगी।

पाकिस्तान ने ग्रुप लीग के सभी पांचों मैचों में जीत हासिल की लेकिन शाहीन अफरीदी का भारत के खिलाफ सुपर 12 चरण के शुरूआती मैच का घातक स्पैल अब भी टी20 टूर्नामेंट का चर्चा का विषय है। फिंच ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘शाहीन पाकिस्तान के लिये काफी अच्छे फार्म में है। हां, इसलिये यह अहम मुकाबला होने वाला है, इसमें कोई शक नहीं है। ’’

पावरप्ले के छह ओवरों की महत्ता की बात करते हुए फिंच ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान देखा कि पावरप्ले ओवर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिये कितने अहम हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मध्य के ओवरों और डेथ ओवरों के आंकड़े लगभग पूरे टूर्नामेंट के दौरान समान रहे हैं लेकिन पावरप्ले निश्चित रूप से अहमियत रखता है। ’’ वह हालांकि टॉस गंवाने को ज्यादा तवज्जो नहीं देते, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब फाइनल्स की बात आती है तो ईमानदारी से कहूं तो इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बोर्ड पर रन जुटाने में विश्वास करता हूं, विशेषकर फाइनल में, जो वास्तव में फायदेमंद हो सकता है। हमने इसके बारे में बात की है। हमें पूरा भरोसा है कि अगर हमें पहले या फिर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने को मिलेगी तो भी हम जीत सकते हैं। ’’ उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा फार्म को देखते हुए वे काफी सतर्क हैं क्योंकि विपक्षी टीम का स्पिन आक्रमण भी काफी शानदार है जिसमें इमाद वसीम, शादाब खान और मोहम्मद हफीज शामिल हैं।
webdunia

फिंच ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की स्पिन को देखें तो उन्हें इससे काफी सफलता मिली है जिसमें इमाद ने पावरप्ले में और शादाब ने मध्य ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है। ’’ लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान को एडम जम्पा के अलावा ग्लेन मैक्सवेल की काबिलियत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘‘एडम जम्पा जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं, उससे हम काफी खुश हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने अहम मौकों पर बड़े विकेट चटकाये। वह अच्छे खिलाड़ियों को आउट कर देता है। मैक्सवेल ने भी टुकड़ों में अच्छा किया, उसने जितने ओवर गेंदबाजी की, उसमें सचमुच अच्छा किया। ’’

हसन अली और फखर जमां बड़े मैच के खिलाड़ी, सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे: बाबर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने खराब फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाज फखर जमां और तेज गेंदबाज हसन अली का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि वे मौजूदा टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरण में अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वे बड़े मैच के खिलाड़ी हैं।मीडिया से आनलाइन बातचीत में बाबर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में फखर और हसन दोनों फॉर्म में वापसी करेंगे।

प्रतियोगिता में फखर के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर बाबर ने कहा, ‘‘आप चाहते हैं कि सभी 11 खिलाड़ी प्रदर्शन करें? क्रिकेट में ऐसा नहीं होता, एक मैच में तीन या चार खिलाड़ी ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक मैच में दो बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं। एक मैच में सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। फखर जिस तरह खेल रहा है, उसके पास आत्मविश्वास है। वह जिस दिन अच्छा प्रदर्शन करेगा उस दिन अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकता है और मुझे पूरा भरोसा है कि वह आगामी मैचों में ऐसा करेगा।’’

फखर ने भारत के खिलाफ 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में शतक जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

गेंदबाजी विभाग की सबसे कमजोर कड़ी हसन पर बाबर ने कहा कि उन्हें अंतिम एकादश से बाहर करने का ख्याल कभी उनके मन में नहीं आया।
webdunia

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसे बाहर करने के बारे में नहीं सोच सकता। वह मेरा मुख्य गेंदबाज है। उसने हमें मैच जिताए हैं, टूर्नामेंट जिताएं हैं। उतार-चढ़ाव किसी के भी करियर का हिस्सा होते हैं और जब आपका मुख्य खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहा होता तो आपको उसका समर्थन करना होता है और पूरी टीम उसके साथ है।’’

बाबर ने कहा, ‘‘वह मानसिक रूप से काफी मजबूत है और मेरा मानना है कि वह बड़े मैच का खिलाड़ी है और सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेगा।’’

पाकिस्तान टूर्नामेंट की एकमात्र ऐसी टीम ने जिसने कोई मुकाबला नहीं गंवाया है लेकिन टीम पावर प्ले में काफी रन नहीं बना पाई है और टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ इसमें सुधार करना चाहेगी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्य प्रदेश के विवेक सागर को जूनियर हॉकी विश्वकप में मिली भारतीय टीम की कमान