बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार में भारी गिरावट

Webdunia
शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (17:01 IST)
मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के निराशात्मक प्रदर्शन के कारण ऑटो समूह के साथ रिएल्टी और सीडीजीस समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 169.56 अंक लुढ़ककर 36,025.54 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 69.25 अंक की गिरावट में 10,780.55 अंक पर बंद हुआ।

 
अमेरिका टेक कंपनियों के बेहतर परिणाम से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली विदेशी बाजारों में आज तेजी का रुख रहा। यूरोपीय बाजारों में जर्मनी का डैक्स 1.13 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10 प्रतिशत की तेजी में रहा। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगशैंग 1.65, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.52, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.39 और जापान का निक्की 0.97 प्रतिशत की तेजी में रहा।
 
घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी के शेयरों में रही सर्वाधिक 7.40 फीसदी की गिरावट के दबाव में ऑटो समूह का सूचकांक 3.14 प्रतिशत लुढ़क गया। कंपनी के मुताबिक डीलरों के पास पर्याप्त भंडार, ईंधन की बढ़ती हुई कीमत और बीमा के मद में अधिक व्यय के कारण उसे नुकसान उठाना पड़ा है। 
 
निजी क्षेत्र के यस बैंक के रवनीत सिंह को बैंक का नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये जाने की खबरों से इसके शेयर पूरे कारोबार के दौरान तेजी में रहे। यस बैंक के शेयरों में 2.71 प्रतिशत की तेजी रही जिसके दम पर यह सेंसेक्स की सबसे कमाऊ कंपनी साबित हुई।
 
सेंसेक्स की 30 में से 10 कंपनियां हरे निशान में रहीं। यस बैंक के शेयरों में 2.71, एचसीएलटेक में 2.54, भारती एयरटेल में 1.81, टीसीएस में 0.91, वेदांता में 0.88, एचडीएफसी में 0.43, एक्सिस बैंक में 0.38, आईटीसी में 0.13, ओएनजीसी में 0.11 और रिलायंस में 0.07 प्रतिशत की तेजी रही।
 
मारुति के शेयरों में 7.40, हीरो मोटोकॉर्प में 4.23, आईसीआईसीआई बैंक में 2.16, एशियन पेंट्स में 2.00, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.94, टाटा स्टील में 1.77, टाटा मोटर्स में 1.23, एनटीपीसी में 1.21, कोल इंडिया में 1.09, भारतीय स्टेट बैंक में 0.94, बजाज ऑटो में 0.91, एलएंडटी में 0.85, बजाज फाइनेंस में 0.82, एचडीएफसी बैंक में 0.38, इंफोसिस में 0.35, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 0.33, इंडसइंड बैंक में 0.22, कोटक बैंक में 0.22, पावर ग्रिड में 0.29 और सन फार्मा में 0.07 प्रतिशत की गिरावट रही।
 
बीएसई के 20 समूहों में से पांच में तेजी रही। दूरसंचार के सूचकांक 1.74, तेल एवं गैस के 0.18, आईटी के 0.20, ऊर्जा के 0.07 और सीडी के 0.07 प्रतिशत उछल गए। रिएल्टी के सूचकांक में सर्वाधिक 4.09 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। 
 
ऑटो के सूचकांक 3.14, सीडीजीएस के 3.14, बेसिक मैटेरियल्स के 2.07, एफएमसीजी के 0.39, वित्त के 0.60, स्वास्थ्य के 0.36, इंडस्ट्रियल्स के 1.23, यूटिलिटीज के 0.82, बैंकिंग के 0.63, पूंजीगत वस्तु के 1.02, धातु के 1.08, बिजली के 0.99,पीएसयू के 0.78 और टेक के 0.55 प्रतिशत लुढ़क गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

अगला लेख
More