बिकवाली के दबाव में सेंसेक्‍स टूटा, निफ्टी भी फिसला

Webdunia
बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (16:50 IST)
मुंबई। डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा के रिकॉर्ड निचले स्तर तक का गोता लगाने और दुनियाभर के बाजारों से मिली गिरावट की खबरों से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली लगातार छठे दिन बुधवार को भी घरेलू शेयर बाजार पर हावी रही।


बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 139.61 अंक फिसलकर 38,018.31 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 43.35 अंक टूटकर 11,476.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 38,192.95 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान यह 38,250.61 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कारोबार के दौरान यह 38 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से लुढ़ककर 37,764.42 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया। वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताओं ने विदेशी बाजारों के साथ घरेलू निवेशकों की धारणा भी कमजोर कर दी। अन्य एशियाई देशों की मुद्राओं के तर्ज पर भारतीय मुद्रा की गिरावट भी बाजार पर हावी रही।

कारोबार के दौरान रुपया 71.96 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़का। सेंसेक्स अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.37 प्रतिशत की गिरावट में 38,018.31 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियां हरे निशान में और शेष 15 लाल निशान में रहीं। निफ्टी का ग्राफ सेंसेक्स के विपरीत रहा। यह गिरावट के साथ 11,514.85 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान 11,542.65 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,393.85 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.38 प्रतिशत की गिरावट में 11,476.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 25 कंपनियां तेजी में और 25 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा मझोली और छोटी कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई।

बीएसई का मिडकैप 0.61 प्रतिशत यानी 99.89 अंक लुढ़ककर 16,267.40 अंक पर और स्मॉलकैप 0.52 प्रतिशत यानी 87.30 अंक की गिरावट में 16,727.76 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,930 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 170 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे जबकि 1,791 कंपनियों में गिरावट और 1,040 कंपनियों में तेजी रही। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या दिल्ली में समय से पूर्व हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, केजरीवाल की मांग के बाद क्या बोले विशेषज्ञ

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना मेरी कभी ख्वाहिश नहीं रही : उद्धव ठाकरे

अनिल विज ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, खुद को बताया CM पद का दावेदार, कहा- मैं सबसे सीनियर नेता

Caste Census : जाति जनगणना को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार करने वाली है यह काम

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, कौन हैं झारखंड के लिए बड़ा खतरा...

सभी देखें

नवीनतम

RG Kar Hospital: बंगाल में कनिष्ठ चिकित्सकों की हड़ताल 36वें दिन भी जारी, डॉक्टर अपनी मांग पर अड़े

क्या जहर से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत, मजिस्ट्रियल जांच खुलासा?

यूक्रेन के लिए प्यार, रूस के लिए नफरत, कौन है 58 साल का शख्स, जो करना चाहता था ट्रंप की हत्या?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश, महिला सुरक्षा में न हो कोई भी समझौता

Share bazaar: शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 181 और निफ्टी 55 अंक चढ़ा

अगला लेख
More