मुंबई। वैश्विक स्तर पर रही गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर टेलीकॉम जैसे समूहों में हुई लिवाली के बल पर शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुए बढ़त बनाने में सफल रहा। बीएसई का सेंसेक्स 99.90 अंक बढ़कर 37118.22 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 17.35 अंक बढ़कर 10997.35 अंक पर रहा।
बीएसई में मझौली कंपनियां जहां बढ़त बनाने में सफल रहीं, वहीं छोटी कंपनियों पर बिकवाली का दबाव बना रहा। मिडकैप 0.15 प्रतिशत बढ़कर 13546.92 अंक पर रहा, जबकि स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत उतरकर 12496.35 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2597 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1362 गिरावट में और 1097 बढ़त में रहा, जबकि 138 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई में टेलीकॉम समूह में सबसे अधिक 3.63 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। अमेरिका और चीन के बीच फिर से टैरिफ युद्ध में तेजी आने की आशंका में वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.63 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 2.33 प्रतिशत, जापान का निक्की 2.11 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.35 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.41 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.95 प्रतिशत शामिल हैं।