नई दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल टीम की स्पेन के वेलेंशिया में चल रहे कोटिफ कप में निराशाजनक शुरुआत रही, जहां उसे स्पेनिश क्लब विलारियल सीएफ के हाथों पहले ही मुकाबले में 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी है।
शीला गोमेज और नजरेत पैड्रॉन ने विलारियल के लिए गोल किए और टीम को जीत दिलाई। भारतीय टीम की ओर से दूसरे हॉफ में बाला देवी गोल करने के करीब पहुंची लेकिन उनका प्रयास विफल रहा।
स्पेनिश टीम की मैच में बढ़िया शुरुआत रही और भारतीय रक्षापंक्ति गोमेज के प्रयास को समझ नहीं सका जिन्होंने सारा हिलगाडो के पास पर पोस्ट के नजदीक से गोल दागा। भारत को पहले हॉफ में बराबरी के कई मौके हाथ लगे लेकिन वह विफल रहा। पहले हॉफ में संजू यादव का शॉट जरूरत से अधिक ऊपर चला गया।
मैच के दोबारा शुरू होने के बाद भारत को फ्रीकिक मिली जिस पर रतनबाला देवी ने अच्छा शॉट लगाया लेकिन पोस्ट के किनारे उनकी गेंद को गोलकीपर ने आसानी से पकड़ लिया। इसके 1 मिनट बाद अदिति चौहान ने बिया प्रादेस के शॉट का बढ़िया बचाव कर स्कोर बढ़ने नहीं दिया। भारतीय महिला टीम का अब अगला मुकाबला बोलीविया से शनिवार को होगा। (वार्ता)