Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार ने किया मोदी का स्‍वागत, सेंसेक्‍स 40 हजार के पार

हमें फॉलो करें शेयर बाजार ने किया मोदी का स्‍वागत, सेंसेक्‍स 40 हजार के पार
, शुक्रवार, 31 मई 2019 (10:18 IST)
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के एक बार फिर सत्‍ता में आने और नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार के शुरुआती दौर में तेजी का रुख रहा जिससे सेंसेक्‍स उछलकर 40 हजार के पार हो गया, साथ ही निफ्टी ने भी रिकॉर्ड बढ़त हासिल की। 
 
बंबई शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बड़ी बढ़त के साथ खुला, जिसमें सेंसेक्‍स 231 अंकों के उछाल के साथ एक बार फिर 40 हजार के पार हो गया, साथ ही निफ्टी भी 119 अंकों की बढ़त हासिल कर 12 हजार से ऊपर हो गया। इससे पहले 23 मई को मतगणना के दिन सेंसेक्स ने 40 हजार का आंकड़ा किया था।
 
बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को केंद्रीय वित्त मंत्रालय का प्रभार दिए जाने की अटकलों के बीच बाजार खुलने के कुछ ही समय बाद सेंसेक्स ने 40 हजार का आंकड़ा एक बार फिर पार कर लिया। एशियन पेंट में 2.82 फीसदी, कोल इंडिया में 2.06 फीसदी, टीसीएस में 1.73 फीसदी, ओएनजीसी में 1.39 फीसदी और एचसीएल टेक के शेयर में 1.15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
 
वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 0.46 फीसदी, यस बैंक में 0.36 फीसदी, एनटीपीसी में 0.18 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 0.15 फीसदी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी के शपथग्रहण समारोह के बीच हैक हुई दिल्ली भाजपा की वेबसाइट, पोस्ट की बीफ की तस्वीरें