मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिले प्रचंड बहुमत से निवेश धारणा मजबूत रही जिससे शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 623.33 अंक की भारी बढ़त के साथ अब तक के रिकॉर्ड स्तर 39,434.72 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 187.05 अंक की छलांग लगाकर 11,844.10 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
गत दिवस शुरुआती चुनावी रुझानों में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राजग की भारी बढ़त को देखते हुए निवेशकों ने जबरदस्त लिवाली की जिससे सेंसेक्स अब तक ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर 40,000 अंक के पार 40,124.96 अंक पर पहुंचा, हालांकि बाद में कमजोर वैश्विक संकेतों तथा मुनाफावसूली के दबाव में यह लाल निशान में बंद हुआ।
विश्लेषकों के मुताबिक निवेशकों को मोदी सरकार की दूसरी पारी पर बहुत भरोसा है। उन्हें यह उम्मीद है कि सरकार जल्द ही आर्थिक मोर्चे पर कई और नए कदम उठाएगी जिससे कारोबारी माहौल स्थिर और बेहतर होगा।
इसी मजबूत धारणा के दम पर सेंसेक्स 264.89 अंक की बढ़त में 39,076.28 अंक पर खुला।
कारोबार के शुरुआती पहर में यह 38,824.26 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का और इसके बाद इसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बाजार में पूरे दिन लिवाली का माहौल बना रहा। कारोबार के दौरान यह 39,476.97 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 1.61 प्रतिशत चढ़कर 39,434.72 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियां हरे और 4 लाल निशान में रहीं। आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी का प्रदर्शन शुक्रवार को सबसे अधिक अच्छा रहा जबकि एनटीपीसी, एचसीएल टेक, टीसीएस और हिन्दुस्तान यूनीलीवर के शेयरों के दाम लुढ़क गए।
निफ्टी भी 89.90 अंक चढ़कर 11,748.00 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 11,859.00 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,658.10 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,844.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 45 कंपनियां बढ़त में और 5 गिरावट में रहीं। निफ्टी में पीएसयू बैंक, रियल्टी और ऑटो क्षेत्र में सर्वाधिक लिवाली देखी गई।
दिग्गज कंपनियों की तुलना में निवेशकों का रुझान छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक रहा। बीएसई का मिडकैप 2.01 प्रतिशत यानी 294.87 अंक की तेजी में 14,945.24 अंक और स्मॉलकैप 2.42 प्रतिशत यानी 346.33 अंक की बढ़त में 14,699.56 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,680 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,834 में तेजी और 689 में गिरावट रही जबकि 157 कंपनियों के शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।