बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स फिसला, निफ्टी भी लुढ़का

Webdunia
मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (16:41 IST)
मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच यस बैंक और टाटा स्टील जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 300.37 अंक फिसलकर 35,474.51 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 107.20 अंक गिरकर 10,656.20 अंक पर बंद हुआ।


शेयर बाजार में आज शुरुआत से ही कारोबारी धारणा नकारात्मक रही। टेक कंपनियों के कमतर प्रदर्शन से यूरोपीय बाजारों के साथ-साथ एशियाई बाजारों में भी गिरावट रही। भारतीय रिजर्व बैंक की सोमवार को हुई बैठक से निवेशकों को निराशा हाथ लगी।

अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा की मजबूती से टेक कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। निजी क्षेत्र के यस बैंक के स्वतंत्र निदेशक आर. चंद्रशेखर के तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा देने की खबरों से सेंसेक्स में सबसे अधिक घाटा बैंक को उठाना पड़ा। यस बैंक के शेयरों की कीमत में 6.10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

विश्लेषकों के मुताबिक निवेशकों को आरबीआई की बोर्ड की बैठक से ऐसे निर्णयों की उम्मीद थी जिनका प्रभाव तत्काल हो लेकिन रिजर्व बैंक की घोषणाओं का असर होने में देर लगेगी जिससे निवेशक हतोत्साहित रहे। विदेशी बाजारों में गिरावट हावी रही।

यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.40 और जर्मनी का डैक्स 0.95 प्रतिशत की गिरावट में रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.09, हांगकांग का हैंगशैंग 2.02, दक्षिण कोरिया का कोस्पी  0.86 और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.13 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ।

विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से सेंसेक्स गिरावट के साथ 35,730.77 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,731.67 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 35,416.18 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.84 प्रतिशत की गिरावट में 35,474.51 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से मात्र चार कंपनियां हरे निशान में जगह बना पाईं।

निफ्टी भी गिरावट के साथ 10,740.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,740.85 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,640.85 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में एक फीसदी की गिरावट के साथ 10,656.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 44 कंपनियां गिरावट में और छह तेजी में रहीं। बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांक गिरावट में रहे।

दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझोली और छोटी कंपनियों को अधिक बिकवाली झेलनी पड़ी। बीएसई का मिडकैप 1.02 प्रतिशत यानी 153.40 अंक की गिरावट में 14,896.39 अंक पर और स्मॉलकैप 0.92 प्रतिशत यानी 133.10 अंक की गिरावट में 14,405.55 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,741 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 149 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए, जबकि 1,726 में गिरावट और 866 में तेजी रही।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

'टाइम100 फिलैंथ्रॉपी 2025' की वैश्विक सूची में शामिल मुकेश और नीता अंबानी

भोपाल में 31 मई को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन, PM मोदी करेंगे संबोधित

Delhi: पार्षद बॉबी किन्नर ने आप छोड़ी, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में हुईं शामिल

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

अगला लेख