मुंबई। कच्चे तेल की जारी गिरावट तथा मुद्रास्फीति एवं चालू खाता घाटे से जुड़ी आशंकाओं के नरम पड़ने के बीच मुनाफावसूली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में उथल-पुथल रही।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 200 से अधिक अंक चढ़ जाने के बाद गिर गया और 14.78 अंक नीचे 35129.71 अंक पर रहा। मंगलवार को सेंसेक्स 332 अंक मजबूत हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक समय 68.25 अंक की बढ़त में पहुंच जाने के बाद 1.85 अंक ऊपर 10584.35 अंक पर रहा।
कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल के करीब सात प्रतिशत गिरकर एक साल के निचले स्तर पर आ जाने के बाद शेयर के चढ़ जाने से निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी। रुपए के मजबूत होकर 72 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच जाने तथा एशियाई बाजारों के मिश्रित संकेतों ने भी बाजार की धारणा प्रभावित की। बीएसई के समूहों में तेल एवं गैस, सार्वजनिक कंपनियां, धातु और बैंकिंग के शेयर 3.26 प्रतिशत तक चढ़ गए।
तेल कंपनियों के शेयर 9.39 प्रतिशत तक मजबूत हुए। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 494.95 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 335.78 करोड़ रुपए के शुद्ध लिवाल रहे।
एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 0.31 प्रतिशत और ताईवान का शेयर बाजार 0.14 प्रतिशत की बढ़त में रहा। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.06 प्रतिशत की गिरावट में रहा। अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल मंगलवार को 0.40 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था।