मुंबई। ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) ने बुधवार को कहा कि वह महिला पहलवान विनेश फोगाट की मदद करेगा जिसका लक्ष्य टोकियो में 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों में पोडियम पर पहुंचना है।
23 वर्षीय विनेश अभी महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल में हिस्सा लेती है और इससे पहले जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स एक्सीलेंस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण ले चुकी है। हाल में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता विनेश 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन, एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता और 5 बार की एशियाई चैंपियनशिप की पदक विजेता हैं।
विनेश ने कहा कि मेरा ध्यान टोकियो ओलंपिक खेल 2020 में पदक जीतने पर है और मुझे खुशी है कि ओजीक्यू मेरी तैयारियों में मदद करेगा। मेरे लिए 2018 बेहद महत्वपूर्ण साल है, क्योंकि इस साल राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल होने हैं। मैं ओजीक्यू टीम के साथ काम करने को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं। (भाषा)