नई दिल्ली। भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने किर्गिस्तान के बिश्केक में चल रही सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में गुरुवार को महिला 50 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीत लिया जबकि संगीता ने 59 किग्रा में कांस्य पदक जीता।
इन दो पदकों के साथ प्रतियोगिता में भारत के पदकों की संख्या चार पहुंच गई है हालांकि भारत को अभी पहले स्वर्ण पदक की तलाश है। इससे पहले पुरुष ग्रीको रोमन वर्ग में राजेन्द्र ने 55 किग्रा में और हरप्रीत ने 82 किग्रा में देश को कांस्य पदक दिलाए थे।
ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश ने इस रजत पदक से अप्रैल में होने वाले गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अपनी मजबूत तैयारी का संकेत दे दिया है। विनेश ने हालांकि ग्लासगो में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीता था लेकिन इस प्रतियोगिता में उनका रजत पदक 50 किग्रा में आया।
विनेश का स्वर्ण पदक के लिए चीन की चुन लेई के साथ मुकाबला हुआ, जिसमें बेहद कड़े मुकाबले में उन्हें 2-3 से हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय पहलवान ने क्वालिफिकेशन में कोरिया की ह्यूंगजू किम को 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाईं।
विनेश ने अंतिम आठ में कजाकिस्तान की मारिना जाकशेवकाया को 12-3 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में विनेश ने पूर्व एशियाई चैंपियन जापान की यूकी इरी को पराजित किया। दोनों का स्कोर 4-4 रहा लेकिन बड़े अंक लेने के कारण विनेश विजेता बन गईं और फाइनल में पहुंच गईं।
फाइनल में विनेश ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन चीन की चुन ने विनेश का सपना तोड़कर स्वर्ण पदक जीत लिया। संगीता ने 59 किग्रा में कोरिया की जियुन युम को एकतरफा अंदाज में 9-4 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया। संगीता इससे पहले क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान की नबीरा इसेनबाएवा से 5-15 से हार गई थीं लेकिन इसेनबाएवा के फाइनल में पहुंचने कारण संगीता को कांस्य पदक का मुकाबला खेलने को मिल गया जिसमें उन्होंने बाजी मार ली।
भारत की दिव्या काकरान का कांस्य पदक जीतने का सपना कांस्य पदक मुकाबले में किर्गिस्तान की मीरिम झुमानाजारोवा के हाथों 6-12 की हार के साथ टूट गया। दिव्या ने क्वालिफिकेशन में ताइपे की वेन लिंग चेन को 2-0 से हराया लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें मंगोलिया की तुमेंसेतसेग शारखू से 0-10 से हार का सामना करना पड़ा।
शारखू के फाइनल में पहुंचने के कारण दिव्या को कांस्य पदक का मुकाबला खेलने को मिला लेकिन इसमें वह पराजित हो गईं। 55 किग्रा वर्ग में भारत की ललिता को क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की दवाचीमेग आरखेमबायर से 0-6 से हार का सामना करना पड़ा जबकि 76 किग्रा में किरण को क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की एलमिरा सिजदीकोवा ने आसानी से 13-3 से पराजित कर दिया। (वार्ता)