Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फ्लॉयड की मौत पर पहली बार बोले वुड्स, पुलिसकर्मी ने अपनी हद को पार किया

हमें फॉलो करें फ्लॉयड की मौत पर पहली बार बोले वुड्स, पुलिसकर्मी ने अपनी हद को पार किया
, मंगलवार, 2 जून 2020 (15:47 IST)
वाशिंगटन। दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने पहली बार जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फ्लॉयड, उनके परिवार और इससे परेशानी का सामना कर रहे हर किसी के साथ उनकी हमदर्दी है। वुड्स ने सोमवार रात को ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे मन में हमारे कानून लागू कराने वालों के लिए हमेशा सम्मान रहा है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘उन्हें इस तरह प्रशिक्षित किया जाता है कि उन्हें यह पता रहे कि कैसे, कब और कहाँ बल का उपयोग करना है। यह चौंकाने वाली त्रासदी स्पष्ट रूप से उस रेखा को पार कर गई है।’ अमेरिका में पुलिस बर्बरता के चलते अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की 25 मई को मौत हो गई थी। इसके बाद से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। 
 
वुड्स ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा, ‘हम हिंसक प्रदर्शन किए बिना भी अपनी बातों को मजबूती से उठा सकते है। मुझे उम्मीद है कि हम रचनात्मक, ईमानदार बातचीत के माध्यम से एक सुरक्षित भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नस्लवाद के खिलाफ बोले क्रिकेट जगत या उसे इस समस्या का हिस्सा मान लिया जाए : सैमी