टोक्यो: टोक्यो में जुलाई 2021 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए 25 मार्च से टाॅर्च रिले शुरू होगी जोकि जापान की राजधानी समेत सभी 47 प्रांतों से होकर गुजरेगी। टोक्यो ओलंपिक के आयोजनकर्ताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आयोजनकर्ताओं के मुताबिक कोरोना संक्रमण बढ़ने तथा इसके मद्देनजर लगाए गए तमाम प्रतिबंधों के बावजूद 121 दिनों तक चलने वाली टाॅर्च रिले 25 मार्च को जापान के फुकुशिमा प्रांत से शुरू होगी और 23 जुलाई को टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में ओलंपिक खेलों की शुरुआत के साथ समाप्त होगी।
जापान की राष्ट्रीय प्रसारक एजेंसी की ओर से कराए गए सर्वेक्षण में एक तिहाई नागरिकों ने ओलंपिक खेलों के लिए मूल रूप से निर्धारित की गयी टाॅर्च रिले को ही आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की है।
गौरतलब है कि इस वर्ष कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण मार्च में टाॅर्च रिले के शुरू होने से कुछ दिनों पहले ही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और जापान सरकार ने ओलंपिक खेलों को 2021 तक के लिए स्थगित करने का अभूतपूर्व फैसला लिया था।(वार्ता)