Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पूनिया, वलारिवन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, मोना पार्थसारथी को सर्वश्रेष्ठ खेल पत्रकार का पुरस्कार

हमें फॉलो करें पूनिया, वलारिवन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, मोना पार्थसारथी को सर्वश्रेष्ठ खेल पत्रकार का पुरस्कार
, बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (17:16 IST)
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके पहलवान बजरंग पूनिया और युवा निशानेबाज एलावेनिल वलारिवन को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड 2020’ में इस साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जबकि मोना पार्थसारथी को साल का सर्वश्रेष्ठ खेल पत्रकार चुना गया। 
 
इस पुरस्कार समारोह का आयोजन ‘10वें वैश्विक खेल शिखर सम्मेलन : फिक्की टीयूआरएफ 2020’ के मौके पर ऑनलाइन किया गया था। विजेताओं का चयन पिछले एक साल (2019-20) के प्रदर्शन और योगदान को ध्यान में रखकर किया गया। पिछले लगभग दो दशक से खेल पत्रकारिता से जुड़ी मोना पार्थसारथी को उनके सकारात्मक लेखन के लिए ज्यूरी ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खेल पत्रकार के प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये चुना। खिलाड़ियों के खेल से जुड़ी रिपोर्टों और साक्षात्कार के अलावा उनके मानवीय पहलुओं को सामने लाने के कारण उन्होंने खेल पत्रकारिता में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। 
 
इस बीच टोक्यो ओलंपिक के लिए अमेरिका में अभ्यास कर रहे एशियाई खेलों (2018) के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग ने पुरस्कार हासिल करने पर खुशी जताते हुए कहा, ‘मुझे यह मान्यता देने के लिए मैं ज्यूरी और फिक्की का आभार व्यक्त करना चाहूंगा। भविष्य में मेरा उद्देश्य फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ देना और देश के लिए बहुत सारे पदक जीतना होगा। ऐसे पुरस्कार मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है।’ 
 
वलारिवन ने इस मौके पर आपने मेंटोर गगन नारंग और कोच नेहा चौहान का शुक्रिया अदा किया। इस 21 साल की महिला राइफल निशानेबाज ने कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ हमेशा साथ देने के लिए अपने मेंटोर गगन नारंग और मेरी कोच नेहा चौहान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। मुश्किल समय में मेरा समर्थन करने के लिए मैं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) को इस मौके पर धन्यवाद देना चाहती हूं।’ 
 
फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स फिक्की द्वारा पूरे साल शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और विभिन्न हितधारकों के योगदान को मान्यता देने का एक प्रयास है।इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, फिक्की की अध्यक्ष संगीता रेड्डी, भारतीय प्रबन्धन संस्थान (आईआईएम) के निदेशक और इन पुरस्कारों के ज्यूरी सदस्य प्रो धीरज शर्मा, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) मुकुल मुद्गल और एमपीएल के ब्रांड (संचार) प्रमुख हिमांशु राज ने विजेताओं को ऑनलाइन पुरस्कार प्रदान किए। 
 
दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने अपने उद्यम - टेनविक स्पोर्ट्स की तरफ से खेल को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ निजी क्षेत्र की कंपनी का पुरस्कार लिया। राधाकृष्ण नायर को सर्वश्रेष्ठ कोच जबकि सुंदर सिंह गुर्जर और सिमरन शर्मा को साल का सर्वश्रेष्ठ पैरा-एथलीट खिलाड़ी चुना गया। भारतीय पैरालंपिक समिति और भारतीय कुश्ती महासंघ को साल का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय खेल महासंघ का पुरस्कार दिया गया। फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2020 के विजेताओं की सूची इस प्रकार है। 
 
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी : इलावेनिल वलारिवन, बजरंग पुनिया वर्ष में शानदार उपलब्धि हासिल करने वाली खिलाड़ी: अन्नू रानी लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार - मंजुशा कंवर साल के सर्वश्रेष्ठ पैरा-एथलीट खिलाड़ी : सुंदर सिंह गुर्जर, सिमरन शर्मा सर्वश्रेष्ठ कोच : राधाकृष्णन नायर सर्वश्रेष्ठ खेल पत्रकार : मोना पार्थसारथी खेलों को बढ़ावा देने वाले सर्वश्रेष्ठ राज्य - मध्य प्रदेश सरकार, असम सरकार सीएसआर (सामाजिक जिम्मेदारी) के माध्यम से खेल में योगदाने देने वाला सर्वश्रेष्ठ संगठन : टाटा इस्पात खेलों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ कंपनी (सार्वजनिक क्षेत्र) : भारतीय वायु सेना खेलों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ कंपनी (निजी क्षेत्र): टेनविक स्पोर्ट्स र्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय खेल महासंघ : भारतीय पैरालंपिक समिति, भारतीय कुश्ती महासंघ खेल को बढ़ावा देने वाले सर्वश्रेष्ठ एनजीओ - मैजिक बस इंडिया संस्थान, पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन संस्थान सर्वश्रेष्ठ पेशेवर सेवा कंपनी कोलाज़ डिज़ाइन प्राइवेट लिमिटेड सर्वश्रेष्ठ खेल स्टार्टअप - स्पोर्ट्स ग्रीड प्राइवेट लिमिटेड खेल को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान - विश्वविद्यालय - मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज खेल को बढ़ावा देने वाले सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान - स्कूल - द स्पोर्ट्स स्कूल

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशानी में ऑस्ट्रेलिया