Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

साइना और समीर की हार के साथ सुदीरमन कप में भारत का सफर समाप्त

हमें फॉलो करें साइना और समीर की हार के साथ सुदीरमन कप में भारत का सफर समाप्त
, बुधवार, 22 मई 2019 (17:21 IST)
नेनिंग (चीन)। भारतीय शटलरों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बुधवार को यहां सुदीरमन कप 2019 में भारत का ग्रुप 1 डी में चीन के खिलाफ 0-5 की एकतरफा हार के साथ सफर समाप्त हो गया। 
 
स्टार शटलर साइना नेहवाल और समीर वर्मा से भारत को काफी उम्मीदें थीं लेकिन दोनों ही अपने अपने मुकाबले हार गए। समीर को पुरुष एकल में चेन लोंग के हाथों 17-21, 20-22 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को वांग यफान और हुआंग डोंगपिंग की जोड़ी के हाथों 5-21, 11-21 से हार झेलनी पड़ी। 
 
पुरुष युगल मुकाबले में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने तीन गेमों तक संघर्ष किया लेकिन हान चेंगकाई और झू हाओडोंग से उन्हें 21-18, 15-21, 17-21 से हार झेलनी पड़ी। 
webdunia
महिला एकल में हालांकि साइना से काफी उम्मीदें थीं जिन्होंने सबसे अधिक निराश किया और चेन यूफेई के हाथों मात्र 33 मिनट में वह 12-21, 17-21 से मुकाबला गंवा बैठीं। साइना मलेशिया के खिलाफ खेलने नहीं उतरी थीं। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को चेन किंगचेन और जिया यिफान के हाथों 12-21, 15-21 से हार झेलनी पड़ी। 
 
यह सुदीरमन कप 2019 में भारत की लगातार दूसरी हार है, इससे पहले मंगलवार को उसे मलेशिया से 2-3 से हार झेलनी पड़ी थी। सुदीरमन कप के पिछले 2017 संस्करण में भारत ने क्वार्टर फाइनल तक जगह बनाई थी जहां उसे चीन से हार झेलनी पड़ी थी। इससे पहले भारत वर्ष 2011 में भी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रैक एंड फील्ड एथलीट गोमती पर लग सकता है 4 साल का बैन