Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एटीपी फाइनल्स में फेडरर को नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी जोकोविच से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद

हमें फॉलो करें एटीपी फाइनल्स में फेडरर को नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी जोकोविच से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद
, शनिवार, 10 नवंबर 2018 (16:26 IST)
लंदन। रोजर फेडरर रविवार से यहां शुरू हो रहे एटीपी फाइनल्स में खिताब का शतक पूरा करने के इरादे से उतरेंगे लेकिन उन्हें दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।


इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 34 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं और लंदन के एरेना में होने वाले इस सत्रांत टूर्नामेंट के पूर्व चैंपियन हैं। रफेल नडाल और युआन मार्टिन डेल पोत्रो के चोटिल होने के कारण हटने पर टूर्नामेंट की चमक कुछ फीकी हुई है।

चोट के बाद वापसी की कोशिशों में जुटे पूर्व चैंपियन एंडी मरे और गत चैंपियन ग्रिगोर दिमित्रोव भी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।सत्र में सर्वाधिक अंक जुटाने वाले 8 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं। खिलाड़ियों को 4-4 खिलाड़ियों के 2 ग्रुपों में बांटा जाता है और राउंड रोबिन के बाद प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाले 2 खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी।

फेडरर को ग्रुप लेटन हेविट में केविन एंडरसन, डोमीनिक थिएम और केई निशिकोरी के साथ रखा गया है जबकि जोकोविच को ग्रुप गुगा कुएर्टन में एलेक्जेंडर ज्वेरेव, मारिन सिलिच और जान इसनर के साथ जगह मिली है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईएसएल के पांचवें सीजन में मुंबई ने जीत की हैट्रिक के साथ रोका नार्थईस्ट का अजेय रथ