अमरावती में पानी पर होगी पावरबोट की एफवन रेसिंग

Webdunia
गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (00:29 IST)
नई दिल्ली। भारत में फार्मूला वन रेस का आयोजन बेशक न हो पा रहा हो लेकिन आंध्रप्रदेश के अमरावती में आगामी 16 से 18 नवंबर तक कृष्णा नदी पर पावरबोट की एफवन रेसिंग का आयोजन होगा।


आंध्रप्रदेश पर्यटन विभाग के सचिव मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि भारत ने इससे पहले 2004 में मुंबई में यह आयोजन किया था और अब अमरावती में पावरबोट एफवन रेसिंग का आयोजन किया जा रहा है। दुनिया में इस रेस को एफवन एच2ओ ग्रां प्री के नाम से जाना जाता है।

मीणा ने बताया कि इस रेस में पावरबोट की गति 250 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक होती है जो एफवन रेस में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों की गति के बराबर है। उन्होंने कहा, 'इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब पानी पर पावरबोट की एफवन रेसिंग देखने को मिलेगी तो इसका रोमांच कितना ज्यादा होगा। इससे राज्य में निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।'

मीणा ने बताया कि एक सत्र में इस रेस के सात राउंड होते हैं और इसका पांचवां राउंड भारत में होने जा रहा है। इससे पहले पुर्तगाल, चीन और लंदन में भी इसका आयोजन हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस रेस में 10 से 12 अंतरराष्ट्रीय टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें नार्वे, पुर्तगाल, स्वीडन, अबुधाबी, यूएई, आंध्र की टीम, चीन और आस्ट्रेलिया शामिल हैं।

हर टीम के पास दो से तीन बोट होंगी। पहले दो दिन हीट का आयोजन होगा और 18 नवंबर को मुख्य रेस होगी।  रेसिंग का फाइनल राउंड अबुधाबी में आयोजित किया जाएगा और सातों राउंड में सर्वाधिक अंक पाने वाला विजेता बनेगा। अमरावती की टीम में स्वीडन के दो प्रमुख रेसर जोनस एंडरसन और एरिक एडिन शामिल हैं।

आंध्रप्रदेश पर्यटन प्राधिकरण एफवन एच2ओ ग्रां प्री और इंडिया एक्सट्रीम एडवेंचर एक्टिविटीज के सहयोग से इसका आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर एफवन एच2ओ ग्रां प्री के निदेशक मार्को पैट्रिनी मौजूद थे। इस रेस का प्रसारण 50 से अधिक देशों में किया जाएगा, जिसे लगभग एक करोड़ लोग देखेंगे। इस रेस को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से मान्यता प्राप्त है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

अगला लेख
More