पेरिस। लंदन ओलंपिक 2012 के दौरान लिए गए मूत्र के नमूनों की दोबारा जांच होने पर 2 ओलंपिक चैंपियन समेत 5 भारोत्तोलकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उक्रेन के ओलेक्सी तोरोखती (105 किलो चैंपियन) और उजबेकिस्तान के रुस्लान नुरुदिनोव (रियो ओलंपिक 2016 स्वर्ण पदक विजेता) दोनों को प्रतिबंधित स्टेरॉयड के सेवन का दोषी पाया गया है।
रुस्लान का पदक हालांकि नहीं छीना जाएगा, क्योंकि नमूने रियो ओलंपिक से 4 साल पहले के हैं। अजरबैजान के वालेंटिन रिस्टोव 2012 में 56 किलो वर्ग में जीता कांस्य गंवा सकते हैं। उनके अलावा आर्मेनिया के मेलाइन डी और बेलारूस के मिकालाइ नोविकाउ के नतीजे भी पाजीटिव पाए गए हालांकि उन्होंने पदक नहीं जीता था।