फिटनेस पेशेवरों के लिए आरईपी - इंडिया का गठन

Webdunia
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (16:28 IST)
नई दिल्ली। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और फिक्की की ओर से आगे बढ़ाई जा रही संस्था स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस एंड लीजर स्किल्स काउंसिल ने एक रजिस्टर फॉर एक्सरसाइज प्रोफेशनल इंडिया फाउंडेशन (आरईपी-इंडिया) के साथ करार किया है। 

 
आरईपी - इंडिया एक गैर लाभकारी कंपनी है, जिसे मंगलवार को औपचारिक तौर पर लॉन्च किया गया। इस करार के बाद स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस एंड लीजर स्किल्स काउंसिल और आरईपी इंडिया प्रशिक्षित भारतीय फिटनेस पेशेवरों को भारत से बाहर विकसित देशों में बेहतरीन वेतन वाली नौकरियों के लिए तैयार करेंगे।

आरईपी - इंडिया दुनिया भर में प्रशिक्षित फिटनेस पेशेवरों को मान्यता देने वाली संस्था द इंटरनेशनल कंफेडरेशन ऑफ रजिस्टर्स फॉर एक्सरसाइज प्रोफेशनल्स के साथ जुड़ेगी। 
 
स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस एंड लीजर स्किल्स काउंसिल के सीओओ तहसीन जाहिद ने कहा, 'अनुमान है कि 2020 तक 29 साल की प्रति नागरिक औसत आयु के साथ भारत दुनिया का सबसे युवा देश होगा। ऐसे में आरईपी इंडिया के साथ करार दुनिया भर में योग्य भारतीय फिटनेस प्रशिक्षकों को बढ़ावा देने के लिहाज से एक ऐतिहासिक कदम है।

भारत में आरईपी की एंट्री से हमारी 'कौशल भारत' मुहिम को और मजबूती मिलेगी। इसके तहत हमारी दिसंबर 2019 तक पूरे देश में 100 कौशल केंद्र शुरू करने की योजना है।' 
 
आरईपी - इंडिया के संस्थापक अमजद खान ने कहा, 'भारतीय फिटनेस उद्योग, दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से एक है। ऐसे में भारतीय फिटनेस पेशवरों को अंतरराष्ट्रीय फिटनेस उद्योग से जुड़ना चाहिए। तब वह आरईपी - इंडिया के सहयोग का फायदा उठाते हुए विदेशों में काम कर सकेंगे।' 
 
स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस एंड लीजर स्किल्स काउंसिल की गवर्निंग काउंसिल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट काइजाद कपाड़िया ने कहा, आईसीआरईपी ने दुनियाभर भर के फिटनेस उद्योग का मानकीकरण किया है। हमारे संगठन में 8 देश, अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

आरईपी - इंडिया के भारत में लॉन्च होने के साथ ही सदस्य देशों की संख्या 9 हो गई है। हम मान्यता प्राप्त भारतीय फिटनेस ट्रेनर पेशेवरों को हरसंभव मदद करेंगे। फिटनेस प्रशिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाने की संभावनाएं तलाश रहे भारतीय युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने की दिशा में हमारी भूमिका बेहद अहम है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More