फुटबॉल सुब्रतो कप में 9 विदेशी टीमों सहित कुल 105 टीमें लेंगी हिस्सा

Webdunia
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (16:17 IST)
नई दिल्ली। देश में स्कूली स्तर पर श्रेष्ठता का प्रतीक सुब्रतो कप अंतरर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का 59वां संस्करण 25 अक्टूबर से राजधानी में शुरू होगा जिसमें 9 विदेशी टीमों सहित कुल 105 टीमें 3 वर्गों में हिस्सा लेंगी।
 
 
सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष और एयर फोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष एयर मार्शल एचएन भागवत ने सोमवार रात यहां टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बताया कि एक महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट में अंतरर्राष्ट्रीय टीमों की भागीदारी के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी 9 विदेशी टीमें हिस्सा लेंगी। 
 
उन्होंने कहा कि विदेशी टीमों के खेलने से भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा। विदेशी टीमों में नेपाल, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। अफगानिस्तान की टीमें तीनों वर्गों में हिस्सा लेंगी। 
 
उन्होंने बताया कि लड़कों के अंडर-14 और अंडर-17 तथा लड़कियों के अंडर-17 वर्ग में मुकाबले होंगे। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट से देश के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा। लड़कों के अंडर-17 वर्ग में 39, लड़कियों के वर्ग में 30 और लड़कों के अंडर-14 वर्ग में 32 टीमें शामिल हैं। 
 
टूर्नामेंट का उद्घाटन 25 अक्टूबर को डॉ अंबेडकर स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट के मैच अंबेडकर स्टेडियम के अलावा राजधानी के अन्य मैदानों पर भी खेले जाएंगे। लड़कों का अंडर-14 सब जूनियर टूर्नामेंट 25 अक्टूबर से दो नवम्बर तक, लड़कियों का अंडर-17 टूर्नामेंट 1 से 9 नवम्बर तक और लड़कों का अंडर-17 टूर्नामेंट 8 से 20 नवम्बर तक खेला जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More