Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ISSF world cup में मेजबान से भी आगे रहा भारत, जीते सबसे ज्यादा मेडल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Aishwary Pratap Singh Tomar
, गुरुवार, 21 जुलाई 2022 (15:40 IST)
चांगवन:भारत आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में पांच स्वर्ण, छह रजत और चार कांस्य पदक लेकर शीर्ष पर रहा।टूर्नामेंट के आखिरी दिन भारत के अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और समीर ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता।

भारत (578-19x) और चेक गणराज्य (572-15x) ने दूसरे क्वालिफिकेशन स्टेज में शीर्ष दो में जगह बनाकर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश किया था, हालांकि फाइनल में चेक गणराज्य के मार्टिन पोद्रास्की, थॉमस टेहान और माटेज रामपुला से 15-17 से हारने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे स्थान पर संतोष किया।
Aishwary Pratap Singh Tomar

पहले क्वालिफिकेशन स्टेज में 866-28x के साथ भारत दूसरे स्थान पर रहा था।इसी बीच, कोरिया ने कांस्य पदक मुकाबले में जापान पर 17-1 से दमदार जीत दर्ज की।उन्हें फाइनल में चेक गणराज्य के मार्टिन पोड्रास्की, थॉमस टेहान और मटेज रामपुला ने हराया।

स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत के मैराज अहमद खान और मुफद्दाल दीसावाला 17 टीमों में नौवें स्थान पर रहे।भारत ने 2019 में आईएसएसएफ विश्व कप के पांचों चरण जीते थे। वहीं 2021 में एक और इस साल काहिरा में पहला चरण जीता।

अब भारतीय राइफल और पिस्टल निशानेबाज अक्टूबर में काहिरा में आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप खेलेंगे। शॉटगन निशानेबाज क्रोएशिया में सितंबर में शॉटगन विश्व कप खेलेंगे।कोरिया 12 पदक के साथ दूसरे और चेक गणराज्य छह पदक के साथ तीसरे स्थान पर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में जड़ा पांचवां शतक, सुंदर का ड्रीम डेब्यू