Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत ने ऐतिहासिक मैत्री मैच में चीन से गोलरहित ड्रॉ खेला

हमें फॉलो करें भारत ने ऐतिहासिक मैत्री मैच में चीन से गोलरहित ड्रॉ खेला
शुजोऊ (चीन) , शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 (22:36 IST)
शुजोऊ (चीन)। भारत ने यहां शनिवार को चीन के खिलाड़ियों के हमलों का मजबूती से सामना करते हुए दोनों टीमों के बीच 21 साल बाद खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैच में गोलरहित ड्रॉ खेला।
 
दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले दोनों देशों की टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में निश्चित रूप से चीन का दबदबा रहा जिसमें उसने कई मौके भी बनाए लेकिन भारत ने इन्हें गोल में तब्दील नहीं होने दिया। चीन के फॉरवर्ड गोल कराने की कोशिश में जुटे रहे जबकि भारतीय खिलाड़ी विशेषकर कप्तान संदेश झिंगन, नारायण दास, प्रीतम कोटल और सुभाशीष बोस ने अंत तक डटकर सामना किया।
 
घरेलू टीम ने कम से कम 3 अच्छे मौके बनाए जिसे भारतीयों ने रोक दिया जबकि उसका स्टार स्ट्राइकर गाओ लिन कई बार निशाना लगाने से चूक गया। भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू गोलपोस्ट के सामने चट्टान की तरह डटे रहे और चीन की टीम को कम से कम 4 मौकों पर रोका।
 
भारत के लिए यह शानदार उपलब्धि है। उसने महाद्वीप की शीर्ष टीम चीन को उसकी मांद में गोल नहीं करने दिया और मैच 0-0 से ड्रॉ कराया। भारतीय टीम पहली बार चीन की सरजमीं पर खेल रही थी और मैच के दौरान कुछ ऐसे भी पल आए, हालांकि ये बहुत कम थे जिसमें मेहमान टीम ने जवाबी हमलों से विपक्षी टीम को हैरान किया।
 
भारत को दोनों हॉफ में 2 बहुत अच्छे मौके मिले जिसमें एक प्रीतम कोटल और दूसरा स्थानापन्न खिलाड़ी फारुख चौधरी का प्रयास रहा। दूसरे हॉफ में भी टीम ने 2 मौके बनाए। इस ड्रॉ से भारत को फीफा रैंकिंग में फायदा मिलने की उम्मीद है। अभी टीम 97वें जबकि चीन 76वें स्थान पर डटी है। वर्ष 2006 विश्व कप विजेता इटली के कोच मार्सेलो लिप्पी चीन को कोचिंग दे रहे हैं। टीम हाल के दिनों में काफी जूझ रही है, क्योंकि वह लगातार 3 मैचों में गोल करने में असफल रही है।
 
चीन की टीम पिछले महीने कम अनुभवी कतर की टीम से 0-1 से हार गई थी। इसके बाद बहरीन से भी उसका मैच 0-0 से ड्रॉ रहा था। जून में टीम ने थाईलैंड को 2-0 से हराने के बाद कोई गोल नहीं किया है। भारत के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा था कि चीन की टीम आक्रामक होकर खेलेगी और ऐसा ही हुआ।
 
चीन ने पहले ही सत्र में तेजतर्रार खेल दिखाया लेकिन भारतीय टीम ने चीन के स्ट्राइकरों को जरा भी मौका नहीं दिया और गोलकीपर गुरप्रीत ने भी कुछ बेहतरीन बचाव किए। इस मैच से पहले भारत और चीन के बीच 17 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से अंतिम मुकाबला कोच्चि में 1997 में खेला गया था। चीन ने 12 बार जीत दर्ज की है जबकि 5 अन्य मैच ड्रॉ रहे थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकेश राहुल के खराब फॉर्म पर बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने दिया यह बयान