Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारतीय दृष्टिबाधित टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा

हमें फॉलो करें भारतीय दृष्टिबाधित टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा
, शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 (18:45 IST)
पणजी। भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने यहां खेले गए त्रिकोणीय ट्वंटी-20 सीरीज के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंद डाला।
 
 
भारतीय टीम के कप्तान अजय रेड्डी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अजय ने अपने फैसले को सही ठहराते हुए पहले ही ओवर में श्रीलंका के एक खिलाड़ी को आउट कर दिया। पहला विकेट खोने के बाद श्रीलंका की टीम फिर संभल नहीं पाई और उसे एक के बाद एक झटके लगते गए और इस तरह पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 119 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
 
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए मैच जीत लिया। भारत ने दुर्गा राव और अनिल घरिया की सलामी जोड़ी को पहली बार मैदान पर उतारा। भारतीय सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य हासिल कर टीम को जीत दिला दी। मैच के बाद गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। दोनों टीमें अब पुणे में 5 अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेंगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India v Windies Second Test : पृथ्वी, पंत, रहाणे के अर्द्धशतकों से कंट्रोल में भारत