सिलीगुड़ी। ईस्ट बंगाल ने अपनी बादशाहत जारी रखते हुए रविवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान से 2-2 के ड्रॉ के बावजूद लगातार 8वीं और रिकॉर्ड 39वीं बार कलकत्ता फुटबॉल लीग खिताब अपने नाम कर लिया।
प्रीमियर डिवीजन 'ए' टूर्नामेंट के इस रोचक मुकाबले में ईस्ट बंगाल ने 2 बार पिछड़ने के बाद वापसी की। 'मैन ऑफ द मैच' लालदानमाविया राल्टे ने 43वें मिनट में फ्री किक पर गोल दागकर वापसी कराई जबकि 66वें मिनट में अल अमना ने यह भूमिका अदा की।
अब तक 29 बार इस खिताब को जीत चुकी मोहन बागान की टीम 2009 के बाद से ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है, हालांकि उसने मैच में शुरू में दबदबा बना लिया था।
अजहरुद्दीन मल्लिक ने दूसरे ही मिनट में टीम के लिए पहला गोल दाग दिया और 49वें मिनट में अंशुमाना क्रोमाह ने गोल कर टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी। 2 मिनट बाद कामो स्टेपहाने बाई आसान सा मौका चूक गए, नहीं तो बागान 3-1 से आगे हो गया होता। दोनों टीमें टूर्नामेंट में 23 अंक से बराबरी पर थीं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण ईस्ट बंगाल विजेता बनी। मोहन बागान का गोल अंतर +15 और ईस्ट बंगाल का +21 रहा। (भाषा)