मुश्किल घड़ी लेकिन सकारात्मक रहने की जरूरत : नवजोत

Webdunia
शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (22:05 IST)
बेंग्लुरु। भारतीय महिला हॉकी टीम की तेज तर्रार फॉरवर्ड खिलाड़ी नवजोत कौर ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी के कारण पूरे विश्व में संकट की घड़ी है लेकिन सभी को सकारात्मक रहने और लगातार आगे बढ़ने की जरुरत है। 
 
भारतीय पुरुष और महिला टीमें फिलहाल बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) में हैं और दोनों टीमों के खिलाड़ी खुद को फिट और सकारात्मक रखने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। महिला टीम की फॉरवर्ड खिलाड़ी नवजोत ने कहा कि वर्ष 2019 में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से पूरी टीम सकारात्मक सोच रही है और आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। 
 
25 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि पूरी दुनिया में संकट का समय है लेकिन हमें सकारात्मक रहना होगा और लगातार आगे बढ़ना होगा। हम सब यहां रह कर अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे है और अपने कमरों में रह कर भी अभ्यास कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वर्ष 2019 में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे पूरी टीम उत्साहित है और जिस तरह से भी अभ्यास किया जा सकता है हम वह कर रहे हैं।' 
 
हरियाणा की नवजोत ने कहा, 'हम इस समय का उपयोग अपने शौक पूरे करने पर भी कर रहे हैं क्योंकि आम तौर हमें यह सब करने का समय नहीं मिलता। मैं चित्रकारी करना और नेटफ्लिक्स पर अलग-अलग सीरीज देखने का खूब आनंद उठा रही हूं। मैं लगातार अपने परिवार के साथ भी संपर्क में हूं और यह सुनिश्चित कर रही हूं कि वे भी कोरोना के खतरे से बचे रहने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।' 
 
उन्होंने इसके अलावा राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम द्वारा फन फिटनेस चैलेंज के जरिए कोरोना वायरस से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के लिए धन जुटाने को लेकर कहा कि जिस तरह का समर्थन मिल रहा है उससे पूरी टीम उत्साहित है और टीम ने क्राउड फंडिंग के जरिए अब तक 15 लाख से अधिक की राशि जुटा ली है और लॉकडाउन के आखिरी दिन यानी तीन मई तक धन जुटाने के लिए यह मुहीम चलती रहेगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More