गोल्ड कोस्ट। राष्ट्रमंडल खेलों से पहले डोपिंग निरोधक अधिकारियों ने 3000 से ज्यादा टेस्ट किए ताकि खेलों पर डोपिंग का साया नहीं पड़ने पाए।
ऑस्ट्रेलियाई खेल डोपिंग निरोधक प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी डेविड शार्प ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के 2600 और विदेशी खिलाड़ियों के 500 टेस्ट हुए। इनमें से कुछ टेस्ट सिर्फ क्वालीफाइंग स्तर पर ही किए गए।
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के मेडिकल आयोग के डॉक्टर मनि जगदीशन ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों के डोप नमूने दस साल तक रखे जाएंगे ताकि उनका दोबारा टेस्ट किया जा सके। (भाषा)