Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

CWG 2018 : मैरीकॉम फाइनल में, भारत के कुल 9 पदक पक्के

हमें फॉलो करें CWG 2018 : मैरीकॉम फाइनल में, भारत के कुल 9 पदक पक्के
, बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (18:30 IST)
गोल्ड कोस्ट। भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने उम्मीद और अपने स्टारडम के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए यहां बुधवार को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में महिला मुक्केबाजी की 45-48 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि इन खेलों के मुक्केबाजी मुकाबलों में भारत के कुल नौ पदक पक्के हो चुके हैं।


35 वर्ष की उम्र में राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण कर रहीं ओलंपिक पदक विजेता मैरीकॉम ने सेमीफाइनल में अपनी विपक्षी श्रीलंका की अनुशा दिलरुक्शी कोडिथुवाकू को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से पराजित किया। मैरी के फाइनल में पहुंचने के अलावा भारत के 8 पुरुष मुक्केबाजों अमित पंघल (46-49 किग्रा), गौरव सोलंकी (52), नमन तंवर (91), हुसामुद्दीन मोहम्मद (56), मनोज कुमार (69), विकास कृष्णन (75), सतीश कुमार (91+) और मनीष कौशिक (60) सेमीफाइनल में जगह बनाकर देश के लिए पदक पक्के कर चुके हैं।

मुक्केबाजी मुकाबलों में गुरुवार को विश्राम का दिन है और शुक्रवार को सभी सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे जिनसे तय होगा कि मैरी के अलावा कितने और मुक्केबाज स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंचते हैं। भारत ने पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में 4 रजत और एक कांस्य सहित पांच पदक जीते थे लेकिन गोल्ड कोस्ट में इस संख्या से काफी आगे निकल गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CWG 2018 : भारत ने इंग्लैंड को हराया, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर