जकार्ता। 18वें एशियाई खेल शुरू होने में दो दिन का समय रह गया है और भारतीय टेनिस टीम को अनुभवी लिएंडर पेस का इंतजार है। टेनिस मुकाबले पालेमबंग में होने हैं और भारतीय टीम पालेमबंग पहुंच चुकी है। पेस अभी तक पालेमबंग नहीं पहुंचे हैं। कोच जीशान अली को पेस के कार्यक्रम का कोई अता-पता नहीं है।
अली ने कहा, 'मुझे उनके आगमन को लेकर कोई जानकारी नहीं है। पेस ही बता सकते हैं कि वह कब आ रहे हैं। जब आखिरी बार मेरी उनसे बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि वह सिनसिनाटी में खेलेंगे और फिर पालेमबंग आएंगे लेकिन वह वहां भी नहीं खेल रहे हैं।
पेस की इन खेलों में भागीदारी को लेकर भी अटकलें लग रही हैं। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि 18 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन पेस की किसके साथ जोड़ी बनेगी। रोहन बोपन्ना और दिविज शरण तो एक साथ खेलने जा रहे हैं।
भारतीय टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी पेस आखिरी बार 2006 के एशियाई खेलों में खेले थे और उन्होंने महेश भूपति के साथ स्वर्ण पदक जीता था। पेस की सुमित नागल या रामकुमार रामनाथन के साथ जोड़ी बन सकती है।